कोलकाता : उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के तहत आनेवाले क्षेत्रों में पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय से ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद 20 सितंबर से दार्जिंलिंग मेल सहित तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया, लेकिन अभी भी कई ट्रेनों का परिचालन बंद है. उधर पूर्व रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों का […]
कोलकाता : उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के तहत आनेवाले क्षेत्रों में पिछले तीन माह से भी ज्यादा समय से ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद 20 सितंबर से दार्जिंलिंग मेल सहित तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया, लेकिन अभी भी कई ट्रेनों का परिचालन बंद है. उधर पूर्व रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया.
वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस क्षेत्र में जानेवाली दी जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया. दक्षिण पूर्व रेलवे की रद्द होने वाली ट्रेनों में 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 1-8 अक्टूबर तक, 15662 कमाख्या-रांची एक्सप्रेस 30 सितंबर से 7 अक्टूबर, 15721 दीघा-न्यू जलपाईगुड़ी पहाड़ीया एक्सप्रेस 30 सितंबर से 7 अक्टूबर और 15722 न्यू जलपाईगुड़ी-दीघा पहड़ीया एक्सप्रेस 29 सितंबर से 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
पूर्व रेलवे ने भी अपनी कई ट्रेनों को रद्द किया
दक्षिण पूर्व राज्यों में बारिश के चलते अभी-भी कई इलाकों में बाढ़ का पानी जमा है लिहाजा पूर्व रेलवे ने भी हावड़ा, सियालदह और कोलकाता से संचालित होने वाली अपनी कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसमें 12363 कोलकाता-हल्दीबारी इंटरसिटी एक्सप्रेस को केवल 28 व 30 सितंबर, तीन पांच और सात अक्टूबर को रवाना होगी. 13141 अप सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस सियालदह से 26 सितंबर और सात अक्टूबर को रवाना होगी. 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा से 25 सितंबर से रवाना होगी.
13147 सियालदह-न्यू कूचबिहार उत्तरबंगा एक्सप्रेस सियालदह से 25 सितंबर को रवाना होगी. 12517 अप कोलकाता- गुवाहाटी गरीबरथ एक्सप्रेस 28 सितंबर से रवाना होगी, 12525 अप कोलकाता -डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 27 सितंबर और चार अक्तूबर को रवाना होगी. 22309 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एसी एक्सप्रेस 26 सितंबर और तीन अक्तूबर को रवाना होगी.