कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पूजा में सभी का आमंत्रण है. लेकिन उन लोगों वह पूजा के लिए आमंत्रित नहीं करेंगी, जो पूजा के नाम पर हिंसा फैलाने आ रहे हैं. शुक्रवार को बाबूबागान में पूजा पंडाल का उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम दुर्गापूजा का आयोजन बड़ी श्रद्धा से करते हैं. हम नहीं चाहते कि कोई हमारी श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करे. इसलिए दुर्गापूजा में वह सभी को आमंत्रित करेंगी,
लेकिन ऐसे लोगों को वह आमंत्रण नहीं भेजेंगी, जो पूजा के नाम पर हिंसा फैलाना चाहते हैं. लोग काफी मुश्किल से पिछले तीन महीने से दुर्गापूजा के आयोजन में जुटे हुए हैं और इसे कोई नष्ट करे, यह नहीं हो सकता. बंगाल में दुर्गापूजा पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, यह एक बहुत बड़ा निवेश है.
गाैरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ढाकुरिया स्थित बाबूबागान सार्वजनिन पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ पुरी मंदिर के प्रधान पुरोहित अद्वैत दैतापति रामकृष्ण दास महापात्र भी उपस्थित रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 74पल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमिटी द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंची. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित रहे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री खिदिरपुर 25 पल्ली पहुंची और उसके बाद मुख्यमंत्री ने भवानीपुर दुर्गोत्सव कमिटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया, यह पूजा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी के नेतृत्व में आयोजित होता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूजा के दौरान अगर कोई आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसका भी जवाब आप शालीनता से दें. पूजा के समय कई लोग साजिश रचते हैं, लोगों को उकसाने का काम करते हैं, इसलिए इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.