कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण धार्मिक त्यौहारों के पालन की परंपरा रही है. श्री त्रिपाठी शुक्रवार को विक्टोरिया में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संंवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने खुद ही विक्टोरिया परिसर की सफाई में हिस्सा लिया.
श्री त्रिपाठी ने संवाददाताओं द्वारा दुर्गापूजा प्रतिमा के विसर्जन पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखी जानी चाहिए. दोनों पक्षों द्वारा शांतिपूर्ण तरीकी से त्यौहार पालन किया जाना चाहिए. यह प्रशासन का दायित्व है कि यह देखे कि त्यौहार का पालन शांतिपूर्ण ढंग से हो. पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण ढंग से धार्मिक त्यौहार पालन की परंपरा रही है.