21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशों का रुख कर रहे बंगाली पर्यटक

कोलकाता: दुर्गापूजा, पूर्वी भारत में आयोजित होनेवाला सबसे बड़ा उत्सव है और यह समय पश्चिम बंगाल के पर्यटन उद्योग के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि, इस दौरान महानगर व दक्षिण बंगाल के रहनेवाले लोग दार्जिलिंग घूमना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन दार्जिलिंग में चल रहे आंदाेलन की वजह से इस बार वहां पर्यटक की संख्या […]

कोलकाता: दुर्गापूजा, पूर्वी भारत में आयोजित होनेवाला सबसे बड़ा उत्सव है और यह समय पश्चिम बंगाल के पर्यटन उद्योग के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि, इस दौरान महानगर व दक्षिण बंगाल के रहनेवाले लोग दार्जिलिंग घूमना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन दार्जिलिंग में चल रहे आंदाेलन की वजह से इस बार वहां पर्यटक की संख्या नहीं के बराबर है. इसलिए इस बार बंगालियों को विदेश सैर करना ज्यादा भा रहा है.
इस संबंध में कॉक्स एंड किंग्स के हेड (रिलेशनशिप्स) करण आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के लोगों में इंटरनेशनल होलीडेज की मांग लगातार बढ़ रही है. यहां के लोग यूके, फ्रांस, स्विटजरलैंड व इटली जैसे देशों की ओर रुख कर रहे हैं. इस वर्ष भी इन क्षेत्रों में बंगाल के पर्यटकों की संख्या में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है.
यूरोपियन देशों के साथ पूर्वी भारत के रहनेवाले लोग, विशेष कर पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का पसंदीदा स्थल दक्षिण एशिया के विभिन्न देश हो गये हैं. बैंकॉक, कोह समुई, वियतनाम, मकाऊ, सिंगापुर व मलेशिया जैसे देशों में बंगाली पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस वर्ष भी यहां पर्यटकों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 17-19 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है.
बंगाल के रहनेवाले लोगों के लिए नये इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेसों में चीन, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, जापान, जॉर्डन व इजराइल पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है. जहां एक ओर, बंगाल के रहनेवाले लोग अन्य राज्यों व विदेशों में घूमने जा रहे हैं, तो वहीं देश के अन्य राज्य जैसे मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे व चेन्नई से लोग कोलकाता में आयोजित होनेवाले दुर्गापूजा का आनंद लेने के लिए यहां आ रहे हैं. साथ ही, बंगाल की पारंपरिक दुर्गापूजा का आनंद लेने के लिए विदेशी पर्यटक भी यहां अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं. श्री आनंद ने बताया कि पर्यटकों की पसंद को देखते हुए कॉक्स एंड किंग्स ने विशेष टूरिस्ट ऑफर भी तैयार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें