21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी डिग्री दिलानेवाले मामले में अन्य आरोपियों की तलाश

कोलकाता. झारखंड के विनोवा भावे विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री दिलाने के नाम पर एक छात्रा से ठगी मामले में पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार जांच के तहत पुलिस की एक टीम के झारखंड भी जाने की बात सामने आयी है. हालांकि जांच के तहत […]

कोलकाता. झारखंड के विनोवा भावे विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री दिलाने के नाम पर एक छात्रा से ठगी मामले में पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी हुई है.

सूत्रों के अनुसार जांच के तहत पुलिस की एक टीम के झारखंड भी जाने की बात सामने आयी है. हालांकि जांच के तहत इस बारे में पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. गौरतलब है कि सुदीप गांगुली नामक व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी.

इसमें आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री दिलाने की बात कह करीब 60 हजार रुपये ठगे गये. आरोपियों ने छात्रा को धनबाद के दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल में परीक्षा देने के लिए भेजा था और बाद में उसे फर्जी मार्कशीट दी थी. झारखंड समेत अन्य राज्यों में आरोपियों के तार को पुलिस तलाश रही है.

इस मामले में पुलिस ने अनिंद रायचौधरी और प्रबीर दत्ता को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से विभिन्न विश्वविद्यालयों के फरजी ब्लैंक मार्कशीट, प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें