Advertisement
तुष्टीकरण की राजनीति कर रहीं ममता : पीयूष
कोलकाता: केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार एक समुदाय को धार्मिक उत्सव मनाने से रोककर सांप्रदायिकता में शामिल है. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के बयान कि केंद्र सरकार शिक्षा का भगवाकरण करने का प्रयास कर रही है पर श्री गोयल ने कहा कि समाज […]
कोलकाता: केंद्रीय रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार एक समुदाय को धार्मिक उत्सव मनाने से रोककर सांप्रदायिकता में शामिल है.
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के बयान कि केंद्र सरकार शिक्षा का भगवाकरण करने का प्रयास कर रही है पर श्री गोयल ने कहा कि समाज के एक वर्ग का तुष्टीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. यह तुंरत रुकना चाहिए. उन्होंने यहां आइआइएम में एक कार्यक्रम के इतर कहा कि मोदी सरकार ने समाज के किसी वर्ग को नुकसान पहुंचाने वाला एक भी कदम नहीं उठाया है. हम सभी के लिए समान अवसरों में भरोसा रखते हैं.
उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि राज्य सरकार हर मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस समर्थन खो रही है. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर श्री गोयल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की जान जाना बहुत दुखद है. उम्मीद है कि कर्नाटक सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement