सिलीगुड़ी. शहर में डेंगू के बढ़ते मामले ने सिलीगुड़ी नगर निगम की नींद उड़ा दी है. बिगड़ते हालात को सुधारने के लिए निगम ने निर्माण कार्य को तत्काल स्थगित रखने का निर्देश जारी है. शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त […]
सिलीगुड़ी. शहर में डेंगू के बढ़ते मामले ने सिलीगुड़ी नगर निगम की नींद उड़ा दी है. बिगड़ते हालात को सुधारने के लिए निगम ने निर्माण कार्य को तत्काल स्थगित रखने का निर्देश जारी है. शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त निगम के इंजीनियर, पार्षद व मेयर परिषद सदस्य इलाकों का मुआयना कर रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज रीद्धिमान साहा से भी मदद की अपील की गयी है.
हाल ही में सिलीगुड़ी नगर निगम ने रीद्धिमान साहा को ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है. स्वच्छ आमी, स्वच्छ तोमी, स्वच्छ सिलीगुड़ी का संदेश भी दिया गया . शहर में काफी सारे होर्डिंग व पोस्टर लगाये गये लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ा. तृणमूल का आरोप है कि शहर में कहीं भी पोस्टर व बैनर नहीं दिख रहे हैं. अभी क्रिकेटर रीद्धिमान साहा शहर में ही हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उनसे भी प्रचार-प्रसार करने का आग्रह है. श्री सरकार ने आगे कहा कि शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या तीन सौ के आंकड़े को पार गयी है.
करीब दस हजार से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है. स्वास्थ परिसेवा देने में निगम की माकपा बोर्ड पूरी तरह से व्यर्थ साबित हुयी है. साफ पानी का जमाव निर्माणाधीन मकानों में होता है. इसके लिए पिछले कई दिनों से मेयर स्वयं इलाकों का दौरा कर रहे हैं. कई निर्माणाधीन मकानों में जमे जल को साफ कराया गया है. इसके अतिरिक्त करीब चालीस लोगों को को निर्माण कार्य तत्काल स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि वार्ड नंबर 12, 15, 14, 16, 39 और 20 में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. जबकि वार्ड नंबर 26, 27, 29, 30 और 4 में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगा है. शहर में डेंगू ने महामारी का रूप नहीं लिया है.
तृणमूल के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप कम है. कोलकाता सहित राज्य के कई जगहों में डेंगू ने भयावह रूप लिया है. निगम से ज्यादा यह स्वास्थ विभाग की व्यर्थता है. वास्तव में मौसम में बदलाव की वजह से यह स्थिति पैदा हुयी है. एक चुनौती के रूप में डेंगू से लड़ने की कोशिश की जा रही है. निर्माणाधीन मकानों में स्वच्छ जल के जमाव से डेंगू का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. इसके लिए निर्माण कार्य तत्काल स्थगित रखने का नोटिस जारी किया है. निगम के इंजीनियर स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्य बंद करा रहे हैं.