27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड आंदोलन इतिहास के आइने में: 100 साल से अधिक पुरानी है अलग राज्य की मांग

सिलीगुड़ी: जिस पार्वत्य क्षेत्र दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कर्सियांग महकमों के साथ नवगठित मिरिक महकमा क्षेत्र में गोरखालैंड राज्य का आंदोलन फिलहाल जारी है उसका एक लंबा इतिहास भी है. दरअसल, गोरखालैंड के लिये अलग प्रशासकीय इकाई की मांग लगभग एक सौ वर्ष पुरानी है. देश की आजादी के पूर्व अंग्रेजों के शासनकाल में ही 1907 […]

सिलीगुड़ी: जिस पार्वत्य क्षेत्र दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कर्सियांग महकमों के साथ नवगठित मिरिक महकमा क्षेत्र में गोरखालैंड राज्य का आंदोलन फिलहाल जारी है उसका एक लंबा इतिहास भी है. दरअसल, गोरखालैंड के लिये अलग प्रशासकीय इकाई की मांग लगभग एक सौ वर्ष पुरानी है.

देश की आजादी के पूर्व अंग्रेजों के शासनकाल में ही 1907 में पार्वत्य क्षेत्र के संगठन दार्जिलिंग हिलमेंस एसोसिएशन का गठन कर इस क्षेत्र को स्वायत्तशासन दिये जाने की मांग की गई थी. उस समय की ब्रिटिश सरकार ने इस क्षेत्र को आंशिक रुप से एक्स्क्लूडेड एरिया के बतौर मान्यता देने का प्रस्ताव लिया था. हालांकि राजनैतिक विरोध के चलते वह प्रस्ताव लागू नहीं किया जा सका. योजना के मुताबिक दार्जिलिंग के पार्वत्य क्षेत्र को पूर्वोत्तर के जनजातीय क्षेत्रों को मिलाकर नार्थ ईस्टर्न हिमालयन हिल प्रोविंस के गठन का प्रस्ताव था. लेकिन इस प्रस्ताव का अविभाजित सीपीआई ने कड़ा विरोध किया था. यहां तक कि पश्चिम बंगाल की पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने भी माना है कि ऐतिहासिक रुप से पार्वत्य क्षेत्र सिक्किम का भू-भाग रहा है.

दस्तावेज इसकी पुष्टि करते हैं. ब्रिटिश सरकार ने दार्जिलिंग के सामरिक महत्व और हेल्थ रिसॉर्ट को दृष्टिगत रखते हुए इसे सिक्किम के महाराजा छोग्याल से महज तीन हजार रुपए वार्षिक कर के एवज में लीज पर लिया था. बाद में राजनैतिक छोग्याल के दीवान की निरंकुशता का हवाला देकर ब्रिटिश सरकार ने वार्षिक कर देना बंद कर दिया और उसे अपने भू-भाग में मिला लिया. इसी तरह से उन्होंने भूटान से युद्ध के जरिये डुवार्स समेत कालिम्पोंग पर भी कब्जा कर लिया. इस क्षेत्र के राजनैतिक दलों ने समय समय पर अपनी विशिष्ट भौगोलिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के चलते इसे अलग प्रशासनिक इकाई के रुप में मान्यता दिये जाने की मांग की है.

तत्कालीन संयुक्त भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने तो दार्जिलिंग और कालिम्पोंग, कर्सियांग के साथ दक्षिण सिक्किम और नेपाल को मिलाकर पृथक गणतंत्र के ढांचे में गोरखास्थान राष्ट्र के गठन का भी प्रस्ताव दिया था. हालांकि बाद में उस नीति का खुद कम्यूनिस्ट पार्टी में ही घोर विरोध हुआ और बाद में तो सीपीआई दो दलों में विभक्त तक हो गया. कम्यूनिस्ट पार्टी के अलावा अखिल भारतीय गोरखा लीग ने भी बरसों तक गोरखा प्रांत की मांग को लेकर आंदोलन किया. लेकिन वह आंदोलन ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा और वह संसदीय राजनीति के मकड़जाल में फंसकर रह गया. गोरखालैंड नामक अलग राज्य को लेकर सबसे पहले गंभीर प्रयास गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोरचा (जीएनएलएफ) के संस्थापक दिवंगत सुभाष घीसिंग ने किया. वह अस्सी का दशक था. उस समय असम और मेघालय में विदेशी घुसपैठ का मुद्दा गरम था.

सबसे पहले बंगाली समुदाय के असम से निष्कासन की लहर के बाद मेघालय में पहली बार नेपाली मूल के लोगों को वहां से बड़े पैमाने पर हटाने की मुहिम शुरु हुई. काफी तादाद में निर्वासित लोगों ने दार्जिलिंग में आकर शरण ली. तब पूर्व सैनिक सुभाष घीसिंग लेखन कार्य करते थे. उस समय तक उनके कई उपन्यास प्रकाशित भी हो चुके थे. उसी माहौल में दार्जिलिंग में गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (जीएनएलएफ) की स्थापना की गई. शुरुआत में इस दल का उद्देश्य एक पृथक राष्ट्र गोरखालैंड की स्थापना था. इतिहासकार शिव चटर्जी के अनुसार इसके लिये सुभाष घीसिंग नेपाल के राजदरबार भी गये थे. उन्होंने गोरखालैंड निर्माण के लिये संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप करवाने का अनुरोध राजदरबार से किया था. हालांकि इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. बाद में जीएनएलएफ का लक्ष्य बंगाल से अलग राज्य का गठन बन गया. उस समय पहाड़ पर उग्र आंदोलन ने पूरे देश को चौंका दिया था.

शिव चटर्जी के अनुसार सुभाष घीसिंग ने आंदोलन के शुरुआती दौर में बयान दिया कि दार्जिलिंग जिले का पार्वत्य क्षेत्र और संलग्न तराई और डुवार्स क्षेत्र नो मेंस लैंड है यानी इस क्षेत्र की वैधता पर ही उन्होंने सवाल उठाये. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्वत्य क्षेत्र को राजनीतिक साजिश के तहत बंगाल के शासकों ने पश्चिम बंगाल में मिला लिया. इस व्यवस्था को अन्यायपूर्ण बताते हुए उन्होंने भारत नेपाल के बीच सुगौली की संधि-1950 को ही रद किये जाने की मांग की. जीएनएलएफ की ओर से पार्वत्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भारत नेपाल की संधि की प्रतियों को जलाया भी गया. इस वजह से बंगाल की सरकार ने इस आंदोलन को राष्ट्रविरोधी करार दिया. हालांकि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस आंदोलन को राष्ट्र विरोधी मानने से इंकार कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान में संशोधन के जरिये गोरखाओं को स्वायत्तशासन नहीं दिया जा सकता है. जबकि परवर्ती काल में तत्कालीन वाममोरचा नीत राज्य सरकार गोरखा समुदाय को स्वायत्तशासन दिये जाने के समर्थन में आ गई.

1986 से लेकर 1988 तक चले जीएनएलएफ के उग्र व सशस्त्र आंदोलन में करीब 1200 लोगों की जानें चली गईं. जान गंवानों वालों में जीएनएलएफ और माकपा के कायकर्ताओं के अलावा पुलिसकर्मी भी थे. आखिर में वरिष्ठ पत्रकार एवं मध्यस्थ इंद्रजीत खुल्लर के प्रयास के बाद नई दिल्ली में 25 जुलाई 1988 को आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद (डीजीएचसी) के गठन पर सहमति बनी.
अचानक हुआ विमल गुरूंग का उत्थान : डीजीएचसी के प्रथम चेयरमैन सुभाष घीसिंग चुने गये. उस समय से लेकर 2006 तक वे पहाड़ के बेताज बादशाह थे. उस समय उनके खिलाफ खड़े होने का साहस कोई नहीं कर पाता था. यह समय का खेल ही है कि उनके निकट के सहयोगी रह चुके विमल गुरुंग ने उनसे विद्रोह कर एक अलग पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) का गठन किया. विमल गुरुंग ने तब पहाड़ में डीजीएचसी प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें पहाड़ से निष्कासित करने की मुहिम चलाई. जनदबाव के चलते सुभाष घीसिंग को आखिर में पहाड़ छोड़ना पड़ा. उनका शेष जीवन जलपाईगुड़ी के समाजपाड़ा में एक किराये के मकान में बिता. यहां तक कि जब उनकी पत्नी का निधन हुआ तब भी गोजमुमो ने सुभाष घीसिंग को पहाड़ में चढ़ने नहीं दिया. सिलीगुड़ी के किरणचंद्र शवदाहगृह में उनका दाह संस्कार किया गया. उसी तरह से कर्सियांग से तत्कालीन विधायक शांता छेत्री का भी सामाजिक बहिष्कार कर उन्हें पहाड़ छोड़ने के लिये विवश करने की कोशिश की गई. हालांकि इसमें गोजमुमो कामयाब नहीं हो सका. इस तरह से पहाड़ में सुभाष घीसिंग के युग का अंत हुआ. पिछले साल ही पहाड़ के बेताज बादशाह का निधन हो गया. वह अब गोरखालैंड राज्य के आंदोलन का इतिहास का अंग होकर रह गये.
डीजीएचसी के गठन के बाद आयी शांति
लंबे संघर्ष के परिणामस्वरूप कोलकाता के राजभवन में डीजीएचसी के समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. उस पर केंद्रीय गृह सचिव जीएस सोमैया, बंगाल के गृह सचिव रथिन सेनगुप्त और जीएनएलएफ के पक्ष से सुभाष घीसिंग ने हस्ताक्षर किये. इस तरह से करीब 18 माह का लंबा आंदोलन समाप्त हुआ. पहाड़ के लोगों में विकास की नई उम्मीद जगी. समझौते के तहत दार्जिलिंग, कर्सियांग और कालिम्पोंग व मिरिक क्षेत्र के अलावा सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के पहाड़ संलग्न 13 मौजा को डीजीएचसी में शामिल करने पर सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें