पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने के तुरंत बाद ही आरोपी आत्मसमर्पण के लिए थाने की ओर चल पड़ा था. रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे सात दिन की रिमांड पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोजित दास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
अपने बयान में उसने पुलिस को बताया है कि मृत पिंटू शील उसे मारना चाहता था. उसे मारने के लिए पिंटू शील ने किराये के गुंडे भी लगा रखे थे. कई बार उसपर जानलेवा हमला भी हुआ. खुद की जान बचाने के लिए उसने पिंटू की हत्या कर दी. जबकि स्थानीय इलाकावासी कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इलाका वासियों के अनुसार मृत पिंटू शील और आरोपी मनोजित सरकार की मां के बीच अवैध संबंध थे. जिसके खिलाफ मनोजित सरकार ने कई बार पिंटू को सतर्क भी किया था. इस बात को लेकर दोनों में आये दिन विवाद और हाथापाई होती रहती थी. इसी वजह से हत्याकांड को अंजाम देने की संभावना इलाकावासी जता रहे हैं.
यहां बता दे कि बीते गुरूवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत शहीद नगर कॉलोनी इलाके में एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. 22 वर्षीय मनोजित दास ने पड़ोसी पिंटू शील पर मांस काटने वाले चॉपर से हमला कर दिया. उसका सर धर से अलग कर दिया था. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. हत्या करने के बाद आरोपी मनोजित दास हथियार के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए चल पड़ा. रास्ते से नेताजी मोड़ के करीब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.