सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप दिन-ब-दिन गंभीर रूप लेता जा रहा है. दो तृणमूल नेता भी इसकी चपेट में आ गये हैं. शहर में डेंगू की समस्या को लेकर निगम की माकपा बोर्ड के खिलाफ आवाज बुलंद करनेवाले तृणमूल पार्षद निखिल सहनी अस्पताल में भर्ती है. उनके साथ उनकी बेटी भी भर्ती है. दोनों […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप दिन-ब-दिन गंभीर रूप लेता जा रहा है. दो तृणमूल नेता भी इसकी चपेट में आ गये हैं. शहर में डेंगू की समस्या को लेकर निगम की माकपा बोर्ड के खिलाफ आवाज बुलंद करनेवाले तृणमूल पार्षद निखिल सहनी अस्पताल में भर्ती है. उनके साथ उनकी बेटी भी भर्ती है. दोनों को डेंगू होने का संदेह है. दूसरी तरफ दार्जिलिंग जिला तृणमूल कोर कमिटी के सदस्य सौमित्र कुंडू भी डेंगू के संदेह में एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव दोनों साथियों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे.
अब डेंगू ने तृणमूल नेताओं को चपेट में ले लिया है. एक साथ जिला तृणमूल के दो धाकड़ नेता अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद निखिल सहनी और उनकी बेटी को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम की मासिक बोर्ड सभा से लौटने के बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. रात तक उन्हें और उनकी बेटी को तेज बुखार आ गया. शुक्रवार को भी बुखार कम नहीं होने पर दोनों को डेंगू के संदेह में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दूसरी तरफ, जिला तृणमूल कोर कमिटी के नेता सौमित्र कुंडू डेंगू के संदेह में शहर के सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सह जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव इन दोनों नेताओं को देखने अस्पताल पहुंचे. दोपहर को वह सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचकर निखिल सहनी और उनकी बेटी से मिले. फिर शाम को निजी अस्पताल में सौमित्र कुंडू से मुलाकात की.
वार्ड पार्षद निखिल सहनी, उनकी बेटी और तृणमूल नेता सौमित्र कुंडू की एनएस-1 जांच के लिए उनके रक्त को लैब भेजा जा चुका है. एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने पर सभी का मैक अलाइजा टेस्ट कराया जायेगा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री गौतम देव ने बताया तीनों को तेज बुखार है. एनएस-1 टेस्ट कराया जा रहा है. जांच पॉजिटिव आने पर मैक अलाइजा टेस्ट कराया जायेगा.
बारिश व जलजमाव से फैल रहा डेंगू
इस बार समय से काफी पहले डेंगू अपने पांव पसार रहा है. बीते वर्ष की तुलना में इस बार डेंगू पीड़ितों की संख्या में भारी उछाल है. बीते महीने हुई भारी बारिश की वजह से विभिन्न इलाकों में स्वच्छ जल का जमाव हो गया है. इसी वजह से काफी तेजी के साथ डेंगू फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुमान के अनुसार सिलीगुड़ी शहर में डेंगू पीड़ितों की संख्या 220 के पार पहुंच चुकी है.