कोलकाता: सीबीआइ ने हवाला के जरिये कथित रूप से एक करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत लेते कोलकाता के केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क आयुक्त एएम सहाय मामले में सीबीआइ को नये सबूत हाथ लगे हैं और उनका हवाला के साथ भी जुड़े रहने के संकेत मिले हैं.
इसलिए सोमवार को उसे पुन: पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. गौरतलब है कि पिछले दिनों कोलकाता और मुंबई में चलाये गये एक अभियान में सीबीआइ ने सहाय के अलावा प्रतीक भलोटिया, आर भलोटिया, संदीप और जसरात को भी गिरफ्तार किया गया था. आयुक्त की एक महिला मित्र की लिप्तता की भी जांच की जा रही है.
खुफिया सूचना मिलने के बाद सीबीआइ ने इस मामले में सभी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की और पाया कि उत्पाद शुल्क के एक मामले में मुंबई की कंपनी का मामला निबटाने के लिए कथित रूप से 1.10 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया.
हवाला ऑपरेटर और धन लेनेवाले व्यक्ति के बीच 10 रुपये के नोट का इस्तेमाल कूट भाषा के तौर पर किया गया. आयुक्त ने कथित रूप से कंपनी को उसकी महिला मित्र को परामर्श का काम देने और रिश्वत के तौर पर उसकी तनख्वाह में हर महीने लाखों रुपये की बढ़ोतरी करने को कहा. सीबीआइ ने तलाशी ली और कोलकाता से कथित रूप से अन्य 60 लाख रुपये बरामद किये थे. अब उनका हवाला के साथ जुड़े होने के सबूत मिलने पर सीबीआइ ने अपना जांच अभियान तेज कर दिया है.