19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिमल गुरुंग के साथ कोई मतभेद नहीं : तमांग

कोलकाता: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के भीतर फूट की खबरों के बीच इसके संयोजक विनय तमांग ने मंगलवार को कहा कि उनके पार्टी प्रमुख बिमल गुरुंग के साथ कोई मतभेद नहीं है. श्री तमांग की यह प्रतिक्रिया गुरुंग के उस आरोप की पृष्ठभूमि में आयी है, जिसमें कहा गया था कि पर्वतीय क्षेत्र के कुछ […]

कोलकाता: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के भीतर फूट की खबरों के बीच इसके संयोजक विनय तमांग ने मंगलवार को कहा कि उनके पार्टी प्रमुख बिमल गुरुंग के साथ कोई मतभेद नहीं है. श्री तमांग की यह प्रतिक्रिया गुरुंग के उस आरोप की पृष्ठभूमि में आयी है, जिसमें कहा गया था कि पर्वतीय क्षेत्र के कुछ नेता उनके खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं.
श्री तमांग ने कहा : मेरे हमारे पार्टी अध्यक्ष बिमल गुरंग के साथ कोई मतभेद नहीं हैं. मीडिया में एक आडियो क्लिप जारी की गयी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि किसके खिलाफ उन्होंने ये आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा : पार्टी की केंद्रीय समिति की मंजूरी के बाद सभी निर्णय लिये जाते है. मेरे पार्टी अध्यक्ष ने जो कुछ भी कहा उस पर मैं कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करता चाहता हूं, लेकिन हां हम में से कुछ लोगों ने अपमानित महसूस किया है.
श्री गुरुंग ने रविवार की रात को एक ऑडियो संदेश में नेताओं को चेतावनी दी थी कि ‘गोरखालैंड’ के अलावा यदि राज्य सरकार के साथ किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा की गयी तो वह पर्वतीय क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि यदि बातचीत सफल रहती है तो इसकी बहुत कम संभावना है कि पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिये जाने तक अनिश्चितकालीन बंद को खत्म कर दिया जाये. बंद का आज 76वां दिन है. तमांग ने कहा: यदि बातचीत सार्थक रहती है तो हडताल समाप्त करने की घोषणा आज नहीं की जा सकती है. इस संबंध में अंतिम निर्णय पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा मंजूरी के बाद ही लिया जायेगा.
पहाड़ पर बैठक सीएम का सियासी नाटक : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पहाड़ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सर्वदलीय बैठक को सियासी नाटक करार दिया है. संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के नाम पर मुख्यमंत्री ने केवल कुछ ही दलों को बुलाया, जो पहाड़ पर आंदोलन कर रहे हैं. बैठक से कोई दूरगामी परिणाम हासिल नहीं होनेवाला है. दरअसल मुख्यमंत्री ने ही पहाड़ की स्थिति को अपने तानाशाही रवैये के कारण बिगाड़ दिया है. मुख्यमंत्री चाहतीं, तो काफी पहले ही यह बैठक हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें