कोलकाता : दुर्गापूजा के विसर्जन पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एकादशी के दिन कभी भी विसर्जन नहीं किया जाता. विसर्जन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और इसके पीछे भाजपा का हाथ है. सोमवार को धर्मतल्ला में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित […]
कोलकाता : दुर्गापूजा के विसर्जन पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एकादशी के दिन कभी भी विसर्जन नहीं किया जाता. विसर्जन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और इसके पीछे भाजपा का हाथ है.
सोमवार को धर्मतल्ला में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दुर्गापूजा विसर्जन का नाम लेकर भाजपा यहां दंगा कराना चाहती है, जबकि उनको पता होना चाहिए कि एक अक्तूबर को एकादशी है और एकादशी के दिन विसर्जन नहीं होता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया के एक धड़े पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ चैनल राज्य सरकार के निर्देश को लेकर गलत प्रचार कर रहा है और यह चैनल भाजपा के नेताओं के रुपये से चल रहे हैं. बंगाल में सभी धर्मों को एक समान महत्व दिया जाता है. एकादशी के दिन ऐसे ही विसर्जन नहीं होता और सभी पूजा कमेटियों से विचार-विमर्श करके ही राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है.
आप की जीत पर केजरीवाल को दी बधाई : मुख्यमंत्री ने दिल्ली के बवाना उपचुनाव में जीत पर दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई दी है. आप की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ममता बनर्जी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि बवाना उपचुनाव में जीत पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई. गौरतलब है कि आप प्रत्याशी राम चंद्र ने इस उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के वेद प्रकाश को शिकस्त दी.