कैप्टन मोहम्मद अली चौधरी ने कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र ( उत्तर पूर्व) इंस्पेक्टर जनरल कुलदीप सिंह शोरान एवं उनके सहायकों के साथ बातचीत की. दोनों कोस्ट गार्ड के प्रतिनिधियों के बीच विभिन्न समुद्री मुद्दाें जैसे सीमा पार कर मछली पकड़ने वालें मछुआरों, वास्तविक समय सूचना साझाकरण, संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण व विशेषज्ञता साझा करने इत्यादि पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने पारस्परिक रुप से साझा किये गये अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पार समुद्रीय चुनौतियों से संयुस्त रूप से निपटने के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की. बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल को इंडियन कोस्ट गार्ड (उत्तर पूर्व) की भूमिकाआें व जिम्मेदारियों एवं विशेष रुप से समुद्र में मछुआरों की खोज व बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. पश्चिम बंगाल एवं आेड़िशा में समुद्री सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाये गये उपायों के बारे में भी उन्हें बताया गया.
प्रतिनिधिमंडल हल्दिया का भी दौरा करेगा, जहां उसे इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा स्थापित तटीय निगरानी नेटवर्क की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल इंडियन कोस्ट गार्ड के होवरक्राफ्ट पोर्ट पर भी जायेगा आैर हाेवरक्राफ्ट के संचालन से भी उन्हें रुबरू कराया जायेगा. बांग्लादेशी भी होवरक्राफ्ट खरीदने की योजना बना रहा है, जिसके रखरखाव के लिए उसने इंडियन कोस्ट गार्ड से सहायता का आग्रह किया है.