कोलकाता: टेट परीक्षा में अनियमितता बरते जाने, सफल परीक्षार्थियों को नौकरी नहीं मिलने, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर डीवाइएफआइ समेत अन्य वामपंथी युवा संगठनों की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी.
रैली के दौरान टेट परीक्षा में कथित धांधली की मांग की गयी. साथ ही इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनका पुतला फूंका गया. जानकारी के मुताबिक रामलीला मैदान से निकाली गयी जो धर्मतल्ला के निकट समाप्त हुई. विरोध रैली की वजह से थोड़ी देर के लिए यातायात व्यवस्था बाधित रही. इधर शनिवार की शाम करीब सात बजे राज्य में फैली अराजकता की स्थिति का आरोप लगाते हुए माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामपुकुर स्ट्रीट में भी विरोध निकाली गयी.
बड़ाबाजार से निकला जुलूस : टेट व एसएससी परीक्षा की धांधली के विरोध में डीवाइएफआइ व सारा भारत युवा लीग व वाम मोरचा अन्य संगठनों द्वारा मौलाली से धर्मतल्ला के पदयात्र में शामिल होने के लिए बड़ाबाजार युवा लीग की तरफ से बड़ाबाजार से जुलूस निकाला गया. इस जुलूस का नेतृत्व जिला महासचिव मनोज गुप्ता व सचिव श्रीकांत सोनकर ने किया. इसमें करण सोनकर, राहुल गुप्ता, प्रकाश साव, चंदन सिंह, मोहम्मद सद्दाम, गजेंद्र चौरसिया, विजय प्रसाद, चिंटू सोनकर, दिलीप प्रसाद सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे.