महानगर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में कोलकाता की पूजा कमेटियों को लेकर बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोजकों से यह आवेदन किया. ममता ने कहा कि इस बार फुटबॉल उत्सव को प्रमोट करने के लिए सरकार की तरफ से प्रत्येक पूजा कमेटियों को दो फुटबॉल दिया जायेगा.
Advertisement
फुटबॉल थीम को प्रमोट करें पूजा कमेटियां : ममता
कोलकाता: सितंबर में दुर्गापूजा उत्सव के बाद महानगर में फीफा फुटबॉल अंडर-17 विश्वकप होगा. फाइनल मैच भी कोलकाता में ही खेला जायेगा. इसके कारण इस वर्ष फुटबॉल विश्वकप के पहले राज्यभर में पूजा कमेटियां फुटबॉल थीम पर अपने मंडप का निर्माण करने का प्रयास करें, जिससे इस फुटबॉल उत्सव का और ज्यादा प्रचार प्रसार हो […]
कोलकाता: सितंबर में दुर्गापूजा उत्सव के बाद महानगर में फीफा फुटबॉल अंडर-17 विश्वकप होगा. फाइनल मैच भी कोलकाता में ही खेला जायेगा. इसके कारण इस वर्ष फुटबॉल विश्वकप के पहले राज्यभर में पूजा कमेटियां फुटबॉल थीम पर अपने मंडप का निर्माण करने का प्रयास करें, जिससे इस फुटबॉल उत्सव का और ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके.
उन्होंने कहा कि बंगाल में फुटबॉल प्रेमियों की भरमार है. यहां फुटबॉल के लिए जान देने वाले लोग भरे पड़े हैं. कोलकाता में इस बार दुर्गापूजा उत्सव के तुरंत बाद फुटबॉल उत्सव होगा, जिसमें हिस्सा लेने के लिए विश्वभर से विदेशी लोग कोलकाता आयेंगे. इसके कारण पूजा कमेटियों को महानगर को साफ रखने के लिए दुर्गापूजा के बाद पांच अक्तूबर तक रास्ते किनारे के पूजा मंडप को खोल लेना होगा. इसके साथ ही पूजा कमेटियों को अपने इलाकों को साफ सुथरा भी रखना होगा, जिससे कोलकाता आनेवाले विदेशी अतिथि को महानगर साफ दिखे. इससे राज्य की गरिमा विदेशों में फैलेगी.
ममता ने कहा कि दुर्गापूजा के बाद मोहर्रम के कारण एक अक्तूबर को प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा. वैसे उस दिन एकादशी भी है. इसके बाद दो तीन व चार अक्तूबर तक प्रतिमा विसर्जन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंगल विंडो सिस्टम के जरिये पूजा कमेटियों को एनओसी मिलेगी. इसके साथ आसान एप के जरिये घर बैठे ही एनओसी पा लेंगे. इस बार बिजली विभाग की तरफ से कमेटियों को 18 की जगह 20 प्रतिशत छूट देने की भी ममता ने घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement