23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: महानगर के चेतला स्थित सारादास ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी, दो लाख के रेल टिकट बरामद

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) ने शुक्रवार को महानगर की एक ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी कर दो लाख रुपये से ज्यादा के रेलवे टिकटों को बरामद किया है. अवैध टिकटों की बरामदगी के बाद ट्रैवल एजेंसी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. महानगर के चेतला थाना अंतर्गत प्यारी […]

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच (सीआइबी) ने शुक्रवार को महानगर की एक ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी कर दो लाख रुपये से ज्यादा के रेलवे टिकटों को बरामद किया है. अवैध टिकटों की बरामदगी के बाद ट्रैवल एजेंसी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. महानगर के चेतला थाना अंतर्गत प्यारी मोहन रोड स्थित एजेंसी का नाम सारादास ट्रैवल एजेंसी है. इस एजेंसी का मालिक विशाल दुबे है.
गिरफ्तार ट्रैवल एजेंट पर आरोप है कि वह रेलवे की वेबसाइट का अवैध इस्तेमाल कर व्यक्तिगत यूजर आइडी बनाया था. वह उक्त आइडी से रेलवे टिकटों को निकाल कर यात्रियों को बेचता था. आरोप यह भी है कि वह एक टिकट के लिए यात्रियों से पांच सौ रुपये अतिरिक्त वसूलता था. आरपीएफ ने एजेंसी के मालिक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया है.
सीआइबी ने आरोपी के खिलाफ बालीगंज आरपीएफ थाने में मामला दर्ज कराया है. ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी में सीआइबी को 75 लाइव ई-टिकट मिला है. कुल 75 टिकटों के दाम 2 लाख 32 हजार 155 रुपये हैं. इसके साथ ही सीआइबी अधिकारियों को एजेंसी के कार्यालय से आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बने हुए कुल 35 व्यक्तिगत यूजर आइडी तथा एक यूपीएस भी बरामद हुआ है.
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल को गुप्त सूचना मिली थी कि चेतला इलाके में स्थित कई ट्रैवल एजेंसियों में रेलवे टिकटों का अवैध धंधा चल रहा है.
उक्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच, रेलवे का एंटी फ्रॉड डिपार्टमेंट और बालीगंज आरपीएफ पोस्ट ने संयुक्त छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. सीआइबी सियालदह इंस्पेक्टर अजय शंकर के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में बालीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर शुभोजीत चौधरी, एंटी फ्रॉड इंस्पेक्टर आलोक मुखर्जी के साथ एएसआई एम बरुआ, एन एन दास, एस एस मंडल, सी मजूमदार, ए के घोष और संगीत कुमार शामिल रहे.
बोलपुर स्टेशन से टिकट दलाल गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने बोलपुर स्टेशन पर अभियान चलाकर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज चौधरी (31) है. सीआइबी ने आरोपी के पास से तीन आरक्षण रेलवे टिकट जिसकी कीमत 4355 रुपये है. इसके साथ ही दो रेलवे आरक्षण फॉर्म, एक मोबाइल और चार सौ रुपये कैश बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ बोलपुर आरपीएफ थाने में रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियान सीआइबी इंस्पेक्टर ए के शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें