Advertisement
विस में भी निकाय चुनाव नतीजे की गूंज
कोलकाता: राज्य की सात नगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम की गूंज गुरुवार को विधानसभा में भी सुनायी दी. सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने परिणाम का स्वागत किया तथा इसे ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रही सरकार की जीत करार दिया. जबकि माकपा और भाजपा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए उम्मीद जतायी कि […]
कोलकाता: राज्य की सात नगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम की गूंज गुरुवार को विधानसभा में भी सुनायी दी. सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने परिणाम का स्वागत किया तथा इसे ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रही सरकार की जीत करार दिया. जबकि माकपा और भाजपा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए उम्मीद जतायी कि पंचायत चुनाव में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
पार्थ ने जनता को दी बधाई
राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पालिका चुनाव के लिए राज्य की जनता को बहुत-बहुत बधाई. परिणाम से एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्य की जनता का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूरा विश्वास है. राज्य में विकास की धारा बह रही है, जिसका जनता ने समर्थन किया. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती द्वारा चुनाव में धांधली का आरोप लगाने पर श्री चटर्जी ने कटाक्ष किया कि कोलकाता के वार्ड नंबर 100 में चुनाव के दौरान वाम मोरचा के शासनकाल में वह भी मतदान नहीं कर पाये थे. उन लोगों की आवाज कोई सुनने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन वे लोग विपक्ष की बात सुन रहे हैं.
राज्य में सांप्रदायिक दल का कोई स्थान नहीं : फिरहाद
शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पालिका चुनाव परिणाम से साबित कर दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्य पर जनता को पूरा विश्वास है. विरोधी दल द्वारा चुनाव में धांधली का आरोप लगाने पर श्री हकीम ने कहा कि ‘नाच न जाने,आंगन टेढ़ा’. भाजपा के दूसरे नंबर पर आने पर श्री हकीम ने कहा कि माकपा की असफलता के कारण भाजपा बढ़ रही है. राज्य की जनता सांप्रदायिक शक्ति को नहीं चाहती है. राज्य में इस पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है. विपक्षी दल के उम्मीदवार केवल उन सीटों पर जीत पाये हैं, जहां वे लोग अच्छा उम्मीदवार नहीं दे पाये.
पालिका चुनाव पूरी तरह से नाटक : सुजन
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि पालिका चुनाव पूरी तरह से नाटक था. चुनाव के दौरान केवल मतों की लूट हुई थी. इस कारण ही तृणमूल की जीत हुई. पुलिस को सामने रख कर मतों को लूटा गया है, लेकिन पंचायत चुनाव में स्थिति दूसरी होगी. पंचायत चुनाव में जनता प्रतिरोध करेगी और विपक्ष का चुनाव परिणाम अच्छा होगा.
पंचायत चुनाव के पहले टूट जायेगी तृणमूल की कमर : भाजपा
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस की कमर टूट जायेगी. ममता बनर्जी सहित तृणमूल के मंत्री व नेता भाजपा को मुख्य शत्रु मानते हैं. आम लोगों ने पालिका चुनाव के माध्यम से इसे साबित कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस के मुख्य विरोधी दल के रूप में अाम लोगों ने भाजपा को स्वीकार कर लिया है. राज्य में वाममोरचा का अब कोई महत्व नहीं है. दुर्गापुर व हल्दिया में मतों की लूट हुई है. लोग मतदान नहीं कर पाये. तृणमूल, माकपा व कांग्रेस एकजुट होकर केंद्र में भाजपा का विरोध कर रहे हैं. राज्य में भी सभी पार्टियां भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement