Advertisement
पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार, जिंदा को अर्थी पर लिटाया
कोलकाता/गया: पुलिस का मानवता को शर्मसार करनेवाला चेहरा गुरुवार की शाम फल्गु नदी के बेकुला घाट के पास दिखा. यहां एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कुछ नहीं मिला, तो पास के श्मशान घाट से अर्थी मंगा कर रोड पर खड़े ऑटो तक पहुंचाया गया. यह सब कुछ विष्णुपद थाना की पुलिस […]
कोलकाता/गया: पुलिस का मानवता को शर्मसार करनेवाला चेहरा गुरुवार की शाम फल्गु नदी के बेकुला घाट के पास दिखा. यहां एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कुछ नहीं मिला, तो पास के श्मशान घाट से अर्थी मंगा कर रोड पर खड़े ऑटो तक पहुंचाया गया. यह सब कुछ विष्णुपद थाना की पुलिस की निगरानी में हुआ. बीमार व्यक्ति खुद को मुकुंद लालकर बता रहा और कोलकाता के श्याम बाजार का रहनेवाला बताया जाता है. मुकुंद की हालत इतनी खराब थी कि वह नाम-पते से ज्यादा कुछ भी नहीं बता सका.
क्या है घटना : स्थानीय लोगों ने पूछने पर बताया कि 10 दिनों पहले उक्त व्यक्ति भटकते श्मशान घाट चला आया. यहां वह कहीं सो जाता व किसी से कुछ मांग कर खा-पी लेता था. पैर में घाव होने से चलने में परेशानी थी.
कई बार मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को फोन किया गया. लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया. लोगों ने बताया कि दो दिनों से वह फल्गु नदी के किनारे पानी में बैठ गया व कहने लगा था कि उसे मुक्ति चाहिए. गुरुवार दोपहर तक श्मशान घाट के सामने नदी में पड़ा था. शाम को नदी में पानी बढ़ने के कारण बहाव में देवघाट के आगे बेकुला घाट तक पहुंच गया. वहां किसी तरह लोगों ने उसे बाहर निकालकर घाट पर ही सुला दिया. इसकी सूचना स्थानीय पार्षद के प्रतिनिधि बबलू ने विष्णुपद थाने के एसआइ राम विभास शर्मा को दी.
एंबुलेंस बुला लेते तो अच्छा होता…
पुलिस ने पहुंचने के बाद उक्त बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था शुरू की. एक ऑटो बुलाया गया. पर, समस्या थी कि उसे ऑटो तक पहुंचाया कैसे जाये? इसका समाधान निकालते हुए श्मशान घाट से अर्थी का जुगाड़ किया गया. बीमार व्यक्ति को ऑटो तक पहुंचाया गया. स्थानीय लोग इस दृश्य को देख कर हैरान थे और चर्चा कर रहे थे कि अस्पताल से एंबुलेंस मंगवा लिया जाता, तो आसानी से बीमार व्यक्ति को स्ट्रेचर के सहारे एंबुलेंस तक पहुंचाया जा सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement