इसके बाद बैंक अधिकारियों ने नेताजीनगर थाना को सूचित किया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की. बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि कागजात और नगदी सुरक्षित हैं. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज की.
BREAKING NEWS
Advertisement
निजी बैंक में चोरी का प्रयास विफल
कोलकाता : एक निजी बैंक में चोरी करने आये अपराधियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. वे खिड़की का ग्रील तोड़कर बैंक में तो घुस गये लेकिन रुपयों से भरा वॉल्ट नहीं तोड़ पाये. यह घटना दक्षिण कोलकाता के नेताजीनगर इलाके में स्थित एक निजी बैंक के नाकतल्ला ब्रांच की है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को […]
कोलकाता : एक निजी बैंक में चोरी करने आये अपराधियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. वे खिड़की का ग्रील तोड़कर बैंक में तो घुस गये लेकिन रुपयों से भरा वॉल्ट नहीं तोड़ पाये. यह घटना दक्षिण कोलकाता के नेताजीनगर इलाके में स्थित एक निजी बैंक के नाकतल्ला ब्रांच की है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को जब अधिकारी बैंक पहुंचे तो देखा एक खिड़की का ग्रील टूटा हुआ है. एसी को भी नुकसान पहुंचाया गया है. कई सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े हैं, तो कुछ गायब हैं. रुपयों से भरा वॉल्ट सुरक्षित देख बैंक अधिकारियों ने राहत की सांस ली. वॉल्ट की हालत बता रही थी कि अपराधियों ने उसे खोलने की भरपूर कोशिश की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement