28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान: छिटपुट हिंसा के बीच सात नगर निकायों का चुनाव संपन्न, दुर्गापुर में कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी चुनाव से हुए बाहर

राज्य के सात नगर निकायों में रविवार को छिटपुट हिंसा के बीच चुनाव संपन्न हो गया. दुर्गापुर, नलहाटी, धूपगुड़ी, बुनियादपुर, कुपर्स कैंप, हल्दिया व पांसकुड़ा में वोट डाले गये. हिंसा का आरोप लगाकर दुर्गापुर में कांग्रेस व भाजपा तथा हल्दिया में वाम मोर्चा के प्रत्याशियों ने खुद को चुनाव से अलग कर लिया. कुल मिलाकर […]

राज्य के सात नगर निकायों में रविवार को छिटपुट हिंसा के बीच चुनाव संपन्न हो गया. दुर्गापुर, नलहाटी, धूपगुड़ी, बुनियादपुर, कुपर्स कैंप, हल्दिया व पांसकुड़ा में वोट डाले गये. हिंसा का आरोप लगाकर दुर्गापुर में कांग्रेस व भाजपा तथा हल्दिया में वाम मोर्चा के प्रत्याशियों ने खुद को चुनाव से अलग कर लिया. कुल मिलाकर 77.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मतगणना 17 अगस्त को होगी.
दुर्गापुर/कोलकाता. दुर्गापुर नगर निगम के मतदान के दौरान रविवार को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कथित बूथ कब्जा, पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट, इलाके में बमबाजी व फायरिंग के खिलाफ कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रार्थियों को चुनाव से अलग कर लिया. माकपा ने भी रीगिंग का विरोध करते हुए चुनाव रद्द कर नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे दो जाम कर इसका विरोध किया.
विपक्षी पार्टियों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग तथा स्थानीय चुनाव अधिकारी सह महकमाशासक से की है.विपक्षी नेताओं के अनुसार सुबह मतदान शुरू होते ही सतारूढ़ पार्टी के समर्थकों ने बूथों पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया. बूथों में बैठे विपक्ष के पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट कर उन्हें बूथों से खदेड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि अपराधियों का तांडव चलता रहा तथा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बने रहे. 24 नंबर वार्ड के बी-वन इलाके में स्थित प्राइमरी स्कूल के बूथ से माकपा एजेंटों को भगा दिया गया. उनकी पिटाई भी की गयी. वार्ड 38 के कई बूथों पर बाहरी तत्वों ने कब्जा जमा लिया.
वार्ड 14 में कांग्रेस प्रत्याशी सोम मंडल के साथ मारपीट की गयी. वार्ड 30 में माकपा तथा भाजपा के चुनावी कैंप में तोड़फोड़ की गयी. वार्ड 38 के रातुरिया में फायरिंग की गयी. वार्ड चार में बूथ के सामने बमबाजी की गयी. बूथ संख्या 46 में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप मंडल के साथ मारपीट हुई. 13 नंबर वार्ड में भाजपा तथा तृणमूल समर्थकों में जम कर संघर्ष हुआ. मध्यस्थता कर रहे पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया. दो पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आयी. भाजपा समर्थकों ने एनएच दो जाम कर दिया. पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया. पुलिस उपायुक्त (इस्ट) अभिषेक मोदी के नेतृत्व में कांदा इलाके में सघन पुलिस अभियान चलाया गया. विभिन्न नालियों, हौज तथा झाड़ियों से बम बरामद किया गया. तीन बाइकों में आग लगा दी गयी. भाजपा समर्थकों ने दुर्गापुर थाने के समक्ष प्रदर्शन किया.
भाजपा जिलाध्यक्ष तापस राय ने कहा कि सुबह से ही नगर निगम के विभिन्न वार्डो में तृणमूल समर्थक बाहरी लोगो ने बंदूक की नोक पर बूथों पर कब्जा कर लिया. भाजपा प्रार्थी के साथ मारपीट की. पोलिंग एजेंटों को भगा दिया. मतदाताओं को मतदान से वंचित किया. बाइक वाहिनी ने आतंक फैलाया तथा मतों की लूट की. लोहा माफिया व कोयला माफिया का इस्तेमाल किया गया. इस कारण चुनाव से सभी प्रार्थियों को हटा लिया गया.
कांग्रेस नेता देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्गापुर में कभी भी इस तरह का चुनाव नहीं हुआ था. तृणमूल ने भविष्य की दिशा तय कर दी है. लोकतांत्रिक अधिकार से मतदाता वंचित रहे. जब चुनाव में वोट लूट कर जीत दर्ज करना ही था तो चुनाव कराने की क्या जरूरत थी? चुनाव का बहिष्कार करते हुए अपने प्रार्थी उठा लिए है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग तथा पार्टी हाइकमान से की गयी है.
राज्य चुनाव आयुक्त एके सिंह ने बताया कि दुर्गापुर नगर निगम के 13 व 34 नंबर वार्ड को छोड़कर मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा. मतदान के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. जबकि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पांसकुड़ा नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के 42 नंबर बूथ में इवीएम खराब हो गया था. यहां पुनर्मतदान होगा. श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत मजबूत किया गया था.
नलहाटी में इवीएम की लूट, पुलिस पर पथराव
पानागढ़. रविवार को बीरभूम जिले के नलहाटी नगरपालिका चुनाव के दौरान सत्ताधारी तृणमूल पर अपराधियों की मदद से बूथ लूटने का आरोप लगा. मतदान शुरू होने के साथ ही अपराधियों ने वार्ड संख्या दो, पांच, छह, 10, 11, 12 तथा 13 नंबर वार्ड के बिभिन्न बूथों पर कब्जा कर लिया. विरोधी पार्टियों का आरोप है कि हथियार के बल पर उनके एजेंटों को बूथों से बाहर खदेड़ दिया गया. उनके साथ मारपीट की गयी. 12 नंबर वार्ड के 26 नंबर बूथ में वीडियो, थाना प्रभारी तथा पीठासीन ऑॅफिसर के समक्ष ही इवीएम लूट ली गयी. बाद में उसे वापस लाया गया.
हल्दिया : वाममोर्चा ने किया बहिष्कार
कोलकाता. रविवार को जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी, दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर, नदिया के कुपर्स कैंप, पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया और पांसकुड़ा, बर्दवान के दुर्गापुर और बीरभूम के नलहाटी में चुनाव संपन्न हो गया. हल्दिया में वाममोर्चा के सभी उम्मीदवारों ने चुनावी हिंसा को देखते हुए खुद को चुनाव से अलग कर लिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल पर निशाना साधा. वाममोर्चा का आरोप है कि उसके पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर बैठने ही नहीं दिया गया. धूपगुड़ी में भाजपा की वार्ड 12 की उम्मीदवार शंपा गुप्त के खिलाफ आरोप लगा कि वह मतदान के दौरान वोट देने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को प्रभावित कर रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें