21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के कई दिग्गज भाजपा में आयेंगे, नहीं आनेवाले जेल जायेंगे : दिलीप घोष

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इलाके में तृणमूल तुष्टीकरण छोड़ो का नारा देते हुए भाजपा ने सभा की. यह एलान किया कि दुर्गा पूजा तक तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गजों का ठिकाना होगा भाजपा होगी. शनिवार को हाजरा में हुई सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी भाजपा भारत छोड़ो […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इलाके में तृणमूल तुष्टीकरण छोड़ो का नारा देते हुए भाजपा ने सभा की. यह एलान किया कि दुर्गा पूजा तक तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गजों का ठिकाना होगा भाजपा होगी.
शनिवार को हाजरा में हुई सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी भाजपा भारत छोड़ो का नारा दे रही हैं, जबकि बंगाल ही उनसे संभल नहीं रहा है. उनकी पार्टी में भगदड़ का आलम है. त्रिपुरा से इसकी शुरुआत हो चुकी है. दुर्गा पूजा तक तृणमूल के कई दिग्गज नेता भाजपा में आ जायेंगे. जो नहीं आयेंगे, उनका नया ठिकाना होगा भुवनेश्वर जेल.
श्री घोष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग तृणमूल नेताओं की शह पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं उन्हें भी पता होना चाहिए कि जब उनके नेता भुवनेश्वर जेल में होंगे या भाजपा में तो उनका क्या होगा. क्योंकि हमला करनेवालों को हमलोग छोड़ने वाले नहीं हैं. उनसे गिन-गिनकर बदला लिया जाएगा.
दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को भारत से खदेड़ने की बात करने वाली नेता को यह अच्छी तरह पता है कि उनकी पार्टी के अत्याचार और उनकी तुष्टीकरण की नीति से परेशान पश्चिम बंगाल के लोग उनकी विदाई का मन बना लिये हैं. यही वजह है कि ममता अब सुरक्षित आशियाने की तलाश में हैं. वह सोनिया गांधी की शरण में जा रही हैं. भाजपा के खिलाफ विरोधी दलों को लामबंद करने का सपना देख रही हैं. उनका हश्र भी नोटबंदी के फैसले का विरोध करने जैसा ही होगा.
मुकुल और शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में जाने की अटकलबाजी को हवा देते हुए दिलीप घोष ने कहा कि जिस नंदीग्राम यानि मेदिनीपुर ने उन्हें (ममता) सत्ता में आने का रास्ता दिखाया था वहीं मेदिनीपुर उनको सत्ता से विदा होने का रास्ता भी दिखायेगा. ममता बनर्जी की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. वह दिन दूर नहीं है जब बंगाल के लोग की गर्जना से कालीघाट के टालीबाड़ी की टाली टूटने लगेगी. इसके लिए बस छह महीने का इंतजार करना होगा.
मौके पर प्रदेश महासिचव प्रताप राय, देवश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी , जय बनर्जी , पूर्व विधायक शमिक भट्टाचार्य, कमलेश वाल्मिकी, सुरेंद्र राय, अवधेश चौधरी, सुनिल सोनकर आदि मौजूद थे.
सामने आया भाजपा का मुखौटा : पार्थ
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा हाजरा की सभा में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने और नहीं आनेवालों को भुवनेश्वर की जेल में जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि वह मुगालते में जी रहे हैं. जिनके पास एक सभा करने के लिए मुट्ठीभर लोग नहीं होते, वे ममता बनर्जी को टक्कर देने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से एक आम कार्यकर्ता भी भाजपा में नहीं जाएगा. वे ख्याली पुलाव पका रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की टक्कर का कोई नेता नहीं है. भाजपा लगातार उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है. लेकिन जनता उसे नकार दे रही है. हालत यह है कि अब खुद अपने मुंह से भाजपा के नेता स्वीकार कर रहे हैं कि वे केंद्रीय जांच एजेंसियों को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि दिलीप घोष धमकी दे रहें कि जल्द ही तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज भुवनेश्वर की जेल में जाएंगे. यानी उन्हें पता है कि जांच एजेंसियां भाजपा के इशारे पर चल रही है. जनता के सामने इनका मुखौटा खुल गया है और लोग अब भाजपा को नकार रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें