Advertisement
ऑनलाइन मिलेगा फायर लाइसेंस
कोलकाता: राज्य सरकार ने कारोबारी सुगमता व भ्रष्टाचार दूर करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवालों को फायर लाइसेंस देने की व्यवस्था आरंभ की है. इसमें पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी. राज्य के डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विस एंड एनवायरमेंट के मुख्य सचिव अर्नव राय ने उद्योग परिसंघ कंफेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स (सीआईआई) के […]
कोलकाता: राज्य सरकार ने कारोबारी सुगमता व भ्रष्टाचार दूर करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवालों को फायर लाइसेंस देने की व्यवस्था आरंभ की है. इसमें पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी. राज्य के डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विस एंड एनवायरमेंट के मुख्य सचिव अर्नव राय ने उद्योग परिसंघ कंफेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स (सीआईआई) के ग्यारहवें सेफ्टी सिंपोजियम में बतौर मुख्य अतिथि यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को फायर लाइसेंस के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
इसको ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन फायर लाइसेंस प्रदान करने की सुविधा चालू की गयी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी राशि का निवेश किया है. सुरक्षा एक तरह का माइंडसेट या एक कल्चर है, जिसके लिए हमें अभ्यस्त होने की जरूरत है.
इस अवसर पर टाटा स्टील लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के सलाहकार एंड्रूय पेज ने भी कोलकाता के सेफ्टी कल्चर के बारे में बताया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने की प्रशंसा की. उनके अलावा इस संगोष्ठी में टेक्समैको के सीईओ संदीप फुल्लर, सीआइआइ के पूर्वी क्षेत्र के सह चेयरमैन विलास गायकवाड ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement