भाजपा के वरिष्ठ नेता जय बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप तो लग ही चुके हैं. लेकिन सीबीआइ इसकी जड़ तलाशते हुए जल्दी ही कालीघाट भी पहुंचनेवाली है.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कराह रही बंगाल की जनता तृणमूल से आजादी चाहती है. 13 अगस्त को जिले में होनेवाले नगरनिगम चुनाव में जनता भाजपा को चुनने का मन बना चुकी है. इस सभा को भाजपा के प्रदेश सचिव राजीव बनर्जी ने भी संबोधित किया.