27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालुरघाट: दंपती पर टोना-टोटका करने का आरोप, ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर पुरोहित को छुड़ाया

बालूरघाट: गुनी के टोने-टोटके से छुटकारा दिलाने के लिए गांव में पूजा कराने आये पुरोहित को पकड़ कर पुलिस अपने साथ थाने ले गयी. इसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने रातभर थाने का घेराव किया. आखिरकार ग्रामीणों के दबाव में बालूरघाट थाना पुलिस को पुरोहित को छोड़ना पड़ा. ग्रामीणों की मांग है कि गांव के […]

बालूरघाट: गुनी के टोने-टोटके से छुटकारा दिलाने के लिए गांव में पूजा कराने आये पुरोहित को पकड़ कर पुलिस अपने साथ थाने ले गयी. इसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने रातभर थाने का घेराव किया. आखिरकार ग्रामीणों के दबाव में बालूरघाट थाना पुलिस को पुरोहित को छोड़ना पड़ा. ग्रामीणों की मांग है कि गांव के अमंगल के लिए जिम्मेदार गुनी दंपती को पुलिस गिरफ्तार करे.

दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट थाने की भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के आमतली बानियापाड़ा इलाके में एक गुनी दंपती के क्रियाकलाप से ग्रामवासी क्षुब्ध हैं. उनका कहना है कि सूचना बर्मन और उसके पति हरिपद बर्मन ने गांव में अशुभ शक्ति फैला दी है. कुछ दिन पहले इस गांव में एक किशोर ने फांसी लगा ली थी.

ग्रामीण इसके लिए सूचना बर्मन के टोने-टोटके को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. गांव में फैली अशुभ शक्ति का नाश करने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर फैसला लिया कि देवी-देवताओं को पूजा दी जाये. इसके लिए उन्होंने पास के गांव के एक पुरोहित बासकाटू को ठीक किया. गत मंगलवार को इस पुरोहित ने गांव में पूजा करायी.इस पूजा से गुनी दंपती भड़क उठा. उन्होंने पुरोहित और ग्रामवासियों के खिलाफ बालूरघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस पुरोहित को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. यह खबर गांव में फैल गयी.

इसके बाद गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने रात में थाने का घेराव कर लिया. रात करीब एक बजे पुलिस ने पुरोहित को छोड़ दिया. ग्रामवासी रेखा बर्मन, माधवी बर्मन व अन्य का आरोप है कि गुनिन सूचना बर्मन और उसका पति अशुभ क्रियकलाप करते हैं. वे लोग जहां-तहां कबूतर और हंस की बलि देते हैं. बलि के रक्त से प्रतिकार चाहनेवाले अंधविश्वासी लोगों को वे स्नान कराते हैं. घर में भूत-प्रेत होने की बात कह कर वे मसहरी और बिछौने में आग लगा देते हैं.

इन सबसे से किसी की समस्या तो हल नहीं होती उलटे गांव में अशुभ शक्ति फैल गयी है. लेकिन पुलिस ने इस गुनी दंपती को गिरफ्तार करने की जगह उस पुरोहित को पकड़ लिया जिसे ग्रामीणों ने अशुभ शक्ति से छुटकारे के लिए पूजा-पाठ कराने के वास्ते बुलाया था. इसीलिए ग्रामीणों को थाने का घेराव करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें