28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर दा को भारत रत्न देने की उठी मांग

महान गायक की जयंती पर निकाली गयी रैली देशभर से आये किशोर कुमार के समर्थक हावड़ा : अपनी आवाज की बदौलत दुुनियाभर में संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाले महान पार्श्व गायक किशोर कुमार की 88वीं जयंती पर शुक्रवार को सलकिया किशोर कुमार मेमोरियल कल्चरल एसोसिएशन की ओर से एक रैली निकाली गयी. खेल […]

महान गायक की जयंती पर निकाली गयी रैली
देशभर से आये किशोर कुमार के समर्थक
हावड़ा : अपनी आवाज की बदौलत दुुनियाभर में संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाले महान पार्श्व गायक किशोर कुमार की 88वीं जयंती पर शुक्रवार को सलकिया किशोर कुमार मेमोरियल कल्चरल एसोसिएशन की ओर से एक रैली निकाली गयी. खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के नेतृत्व में रैली धर्मतल्ला से निकली, जो हावड़ा ब्रिज होते हुए सलकिया आकर खत्म हुई.
रैली में देशभर से किशोर कुमार के प्रशंसक शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में हर-दिल-अजीज किशोर दा को भारत रत्न देने की मांग की. इस अवसर पर किशोर दा के फैन सह मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि देश- विदेश में अपनी आवाज का जादू बिखेरनेवाले किशोर कुमार को भी भारत रत्न मिलना चाहिए. रैली में हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्‍नर डीपी सिंह, टॉलीवुड अभिनेत्री रूपांजना, हावड़ा नगर निगम के एमएमआइसी गौतम चौधरी, बापन बनर्जी, पार्षद रायचरण मान्ना, पार्षद लखी साहनी, संतोष साहनी, पार्षद गीता राय आदि शामिल हुए.
बल्ले से कमाल, फिर राजनीति में नाम, अब गायकी में धमाल
खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने किशोर कुमार की जयंती पर बतौर श्रद्धांजलि उनके एक गाने (कभी अलविदा ना कहना…) को अपनी आवाज दी है. गाने की रिकार्डिंग उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की है. सोशल मीडिया में श्री शुक्ला की गायकी को खूब सराहा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक उनके पोस्ट को 10 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें