Advertisement
सेंट्रल ब्लड बैंक में फिर रक्त की कमी
एक ओर महानगर के समीपवर्ती इलाके में जहां डेंगू का आतंक है, वहीं दूसरी ओर राज्य के सबसे बड़े ब्लड बैंक में पिछले तीन दिन से प्लेटलेट्स नहीं है. प्लेटलेट्स के अलावा होल ब्लड और आरबीसी भी उपलब्ध नहीं है. कोलकाता : पश्चिम बंगाल में डेंगू फिर पाव पसार रहा है. दक्षिण दमदम के तीन […]
एक ओर महानगर के समीपवर्ती इलाके में जहां डेंगू का आतंक है, वहीं दूसरी ओर राज्य के सबसे बड़े ब्लड बैंक में पिछले तीन दिन से प्लेटलेट्स नहीं है. प्लेटलेट्स के अलावा होल ब्लड और आरबीसी भी उपलब्ध नहीं है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में डेंगू फिर पाव पसार रहा है. दक्षिण दमदम के तीन वार्डों में फैले डेंगू से दहशत का माहौल है. हालांकि महानगर में अब तक डेंगू का प्रकोप नहीं दिख रहा है. डेंगू से पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ने की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे मरीजों के लिए प्लेटलेट्स रामबाण से कम नहीं है.
एक ओर महानगर के समीपवर्ती इलाके में जहां डेंगू का आतंक है, वहीं दूसरी ओर राज्य के सबसे बड़े ब्लड बैंक में पिछले तीन दिन से प्लेटलेट्स नहीं है. प्लेटलेट्स के अलावा होल ब्लड और आरबीसी भी उपलब्ध नहीं है. यह दशा मानिकतल्ला स्थित सेंट्रल ब्लड बैंक की है. इस ब्लड बैंक का पूरा नाम इंस्टिट्यूट ऑफ ब्लड ट्रांस्फ्यूशन मेडिसिन एंड इम्यूनो हेमाटोलॉजी है. यह राज्य का सबसे बड़ा ब्लड बैंक है जहां पिछले तीन दिनों से खून की किल्लत साफ देखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार ब्लड बैंक के प्रबंधन दूर-दारज के रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना नहीं चाह रहे हैं. रक्तदान शिविरों के आवेदन को ठुकरा देने के कारण ब्लड में रक्त की किल्लत देखी जा रही है.
शुक्रवार को ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड स्टॉक : फ्रेस प्रोजेन प्लाज्मा ग्रुप ए पॉजिटिव 2029 यूनिट, ग्रुप ए निगेटिब 73 यूनिट, एबी पॉजिटिव 924 यूनिट, एबी निगेटिब 27 यूनिट, बी पॉजिटिव 3279यूनिट, बी निगेटिब 143 यूनिट, ओ पॉजेटिव 2954, ओ निगेटिव 115 यूनिट. होल ब्लड ए पॉजेटिव 6 यूनिट, एबी पॉजेटिव 6 यूनिट, बी पॉजिटिव 25 यूनिट, ओ पॉजिटिव 37 यूनिट, जबकि प्लेटलेट मात्र एक यूनिट उपलब्ध था.
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को ब्लड बैंक को तीन रक्तदान शिविरों से लगभग 100 यूनिट रक्त मिला था. बुधवार को मात्र दो रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक ने हिस्सा लिया जबकि गुरुवार और शुक्रवार को ब्लड बैंक ने एक भी रक्तदान शिविर में हिस्सा नहीं लिया. रक्तदान शिविरों के लिए मिलनेवाले आवेदनों को स्वीकार न करने तथा रक्तदान शिविर में हिस्सा नहीं लेने के कारण सेंट्रल ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखी जा रही है. फ्रेस फ्रोजेन ब्लड व होल ब्लड को छोड़ रक्त के अन्य कोई घटक बैंक में उपलब्ध नहीं हैं.
कर्मियों को दूरवर्ती इलाकों में नहीं भेजना चाहता प्रबंधन
इस संबंध में ब्लड बैंक के निदेशक डॉ कुमारेश हाल्दर से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. यहां के कर्मचारी परिषद के संयोजक देवाशीष शील ने बताया कि प्रबंधन अपने कर्मियों को सुदूर इलाकों के रक्तदान शिविरों में नहीं भेजना चाहता है. रक्तदान शिविरों के लिए विभिन्न एनजीओ के आवेदन को भी स्वीकार नहीं किया जाता है जिसके कारण यहां आये दिन रक्त की कमी देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement