Advertisement
अपने हाथ से बनायी राखी बांधेंगी लड़कियां
जलपाईगुड़ी: शहर के ‘अनुभव’ होम में रहनेवाली किशोरियां इन दिनों राखी बनाने में व्यस्त हैं. आगामी 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. इसे देखते हुए होम की लड़कियां राखी बना रही हैं. इन्हीं में शामिल है बांग्लादेश के खुलना जिले की निवासी लकी खातून जो गैरकानूनी तरीके से भारत पहुंच गयी थी. जलपाईगुड़ी क्लब […]
जलपाईगुड़ी: शहर के ‘अनुभव’ होम में रहनेवाली किशोरियां इन दिनों राखी बनाने में व्यस्त हैं. आगामी 7 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. इसे देखते हुए होम की लड़कियां राखी बना रही हैं. इन्हीं में शामिल है बांग्लादेश के खुलना जिले की निवासी लकी खातून जो गैरकानूनी तरीके से भारत पहुंच गयी थी. जलपाईगुड़ी क्लब रोड स्थित इस होम में राखी बनाने के लिए लड़कियों में काफी उत्साह देखा गया.
हर साल की तरह इस बार भी इस होम में रहनेवाली लड़कियां रक्षाबंधन के दिन शहरवासियों को राखी बांधेंगी. फिलहाल, अनुभव होम में कुल 44 लड़कियां हैं. इनमें से अधिकतर नारी तस्करों के चंगुल में फंसने से बचा कर यहां लायी गयी हैं और वे अब अपने घरों को जाने की तैयारी में हैं. इनमें से कई दूसरे राज्यों की लड़कियां भी हैं.
लकी खातून पांच साल पूर्व अपनी दीदी के साथ भारत में घुसपैठ करती हुई पकड़ी गयी थी. दीदी तो स्वदेश चली गयी, लेकिन छोटी बहन इस होम में रह गयी. लकी खातून ने हालांकि पहली कक्षा तक ही पढ़ाई की है, लेकिन अब वह कंप्यूटर पर बारीकी से रंग-बिरंगी राखियों के डिजाइन बना लेती है. लकी का अपना कोई भाई नहीं है इसलिए वह होम में रहनेवाले लड़कों को ही भाई मानकर उन्हें राखी बांधेगी.
अनुभव होम की अधीक्षक डालिया मित्र ने बताया, होम के दैनिक खर्च की राशि से ही राखी बनाने की सामग्री खरीदी गयी है. पिछले साल इन लड़कियों ने 800 राखियां बनायी थीं. इस बार 1000 राखी बनाने का लक्ष्य है. रक्षाबंधन के दिन होम आने वाले अतिथियों को खीर खिलाई जायेगी और उन्हें राखी बांधी जायेगी. होम में एक अच्छा सा भोज भी दिया जायेगा.
होम की कोऑर्डिनेटर दीपश्री राय ने बताया, करीब 200 अतिथियों को राखी पहनाने का कार्यक्रम है. होम की एक शुभचिंतक रत्ना सेनगुप्त ने बताया, रक्षाबंधन के दिन वह होम उपस्थित नहीं रह सकेंगी. वह इन लड़कियों द्वारा तैयार राखियां लेकर कोलकाता गयी हैं ताकि छोटे भाइयों को बांध सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement