19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोक्तान ने कहा, विभिन्न पार्टियों के नेतृत्व से मांगा जा रहा समर्थन, दिल्ली में एकदिवसीय अनशन की तैयारी

दार्जिलिंग. गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर गोरखालैंड मूवमेंट कमिटी ने अब दिल्ली के जंतर मंतर में अनशन करने की तैयारी की है. कोऑर्डिनेशन कमिटी में शामिल भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकमान मोक्तान ने टेलीफोन पर बताया कि जंतर मंतर में एक दिवसीय अनशन का कार्यक्रम बनाया गया है. इसमें कोऑर्डिनेशन कमिटी के […]

दार्जिलिंग. गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर गोरखालैंड मूवमेंट कमिटी ने अब दिल्ली के जंतर मंतर में अनशन करने की तैयारी की है. कोऑर्डिनेशन कमिटी में शामिल भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकमान मोक्तान ने टेलीफोन पर बताया कि जंतर मंतर में एक दिवसीय अनशन का कार्यक्रम बनाया गया है.

इसमें कोऑर्डिनेशन कमिटी के सभी दलों के लोग शामिल होंगे. श्री मोक्तान ने बताया कि कमिटी दिल्ली में राष्ट्रीय दलों के नेतृत्व से मिल रही है. इसमें एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस आदि शामिल हैं. एक प्रश्न के जवाब में श्री मोक्तान ने कहा कि एनसीपी, शिवसेना जैसे कुछ राजनीतिक दलों के नेतृत्व ने गोरखालैंड की मांग का समर्थन किया है और संसद में आवाज उठाने का भरोसा भी दिया है. कांग्रेस ने पार्टी में बात करके इस बारे में फैसला लेने की बात कही है.श्री मोक्तान ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमिटी के साथियों ने सांसद एसएस अहलुवालिया के साथ भेंट की है. श्री अहलुवालिया ने दार्जिलिंग का मुद्दा सही समय पर पार्टी आलाकमान के सामने रखने की बात कही है. उन्होंने कमिटी के साथियों की गृह मंत्री, प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है.

बिगड़ रही हालत. अनशनकारी मानने को राजी नहीं
गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग के चौरस्ता में आमरण अनशन पर बैठे मोरचा के युवा संगठन, गोरखा जनमुक्ति युवा मोरचा (गोजयुमो) के तीन कार्यकर्ताओं की हालत लगातार बिगड़ रही है. गत 21 जुलाई से अनशन कर रहे राकेश छेत्री के पेशाब में खून आ रहा है. यह जानकारी अनशनस्थल पर तैनात वॉलेंटियरों ने दी है. इसी तरह अनशनकारी अमीर सुब्बा और नोर्देन डुक्पा को दो-दिन से पेशाब नहीं हुआ है. स्वास्थ्य जांच करने आये सदर अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अनशनकारियों की स्थिति नाजुक है. डॉक्टर ने अनशनकारियों से अस्पताल में भरती होने का अनुरोध किया जिसे अनशनकारियों ने ठुकरा दिया. इस संदर्भ में दार्जिलिंग के विधायक अमर सिंह राई ने कहा, हम लोगों ने भी अनशनकारियों से अपील की थी लेकिन उन लोगो ने अस्वीकार कर दिया. श्री राई ने कहा कि वह एक बार जिलाधिकारी को अनशनकारियों की अवस्था के बारे में बतायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें