28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वदलीय बैठक में नहीं शामिल हुए विरोधी दल

कोलकाता: विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी की अध्यक्षता में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का कांग्रेस, वाममोरचा व भाजपा ने बहिष्कार किया. हालांकि विपक्ष के सदस्यों ने कार्यवाही सलाहकार कमेटी (बीएसी) की बैठक में हिस्सा लिया. कमेटी की बैठक में संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, युवा व खेल मामलों के मंत्री अरूप […]

कोलकाता: विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी की अध्यक्षता में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का कांग्रेस, वाममोरचा व भाजपा ने बहिष्कार किया. हालांकि विपक्ष के सदस्यों ने कार्यवाही सलाहकार कमेटी (बीएसी) की बैठक में हिस्सा लिया. कमेटी की बैठक में संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, युवा व खेल मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, विधायक सुजीत बसु, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती, माकपा के विधायक अनिसुर रहमान, भाजपा के विधायक दिलीप घोष, कांग्रेस के विधायक असित मित्रा, मनोज चक्रवर्ती सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
बैठक के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान व माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती नेे विधानसभा परिसर में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि विपक्ष के प्रति विधानसभा अध्यक्ष के पक्षपाती रवैये के कारण ही उन लोगों ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष की मांग को विधानसभा के नियम का हवाला देकर खारिज कर देते हैं, लेकिन सत्ताधारी दल के विधायकों की मांगों को स्वीकार कर लिया जाता है.

वर्तमान सत्र सत्तारूढ़ दल के निर्देश पर बुलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व वाम मोरचा संयुक्त रूप से राज्य में बाढ़ की स्थिति में प्रस्ताव लायेंगे. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि विधानसभा की परंपरा और नियम का निरंतर उल्लंघन किया जा रहा है. विधानसभा की कार्यवाही इतने कम समय के लिए बुलायी गयी है कि विपक्ष की बातों को उठाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लगातार विपक्ष की अवहेलना की जाती रही है. उल्लेखनीय है कि विपक्ष की अवहेलना का आरोप लगाते हुए इसके पहले सत्र में भी विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का लगातार बहिष्कार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें