28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसूम नूर ने किया रोड शो, बाइक रैली निकाली

मालदा: उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मौसम नूर ने बाइक रैली निकाल कर रतुआ क्षेत्र में रोड शो किया. रतुआ थाना क्षेत्र के बाहाराल मोड़ से उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू किया. इस दौरान खुली छतवाली जीप में मौसम नूर सवार थी. उनके पीछे बाइक रैली थी. बीच-बीच में वह जीप से उतर कर […]

मालदा: उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मौसम नूर ने बाइक रैली निकाल कर रतुआ क्षेत्र में रोड शो किया. रतुआ थाना क्षेत्र के बाहाराल मोड़ से उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू किया. इस दौरान खुली छतवाली जीप में मौसम नूर सवार थी.

उनके पीछे बाइक रैली थी. बीच-बीच में वह जीप से उतर कर पैदल मतदाताओं के घरों तक जाकर उनसे वोट देने की अपील कर रही थीं. कड़ी धूप के बावजूद मौसम नूर को देखने के लिए महिलाएं घर से बाहर खड़ी रहीं. कहीं-कहीं जनता ने यह कह कर उनका विरोध किया कि पांच वर्षो तक वह कहां थीं.

मौसम नूर ने इसका का कोई उत्तर नहीं देते हुए कहा कि मैं आपलोगों के पास ही हूं और भविष्य में भी रहूंगी. दोपहर 12 बजे तक रतुआ इलाके के विभिन्न इलाकों का मौसम नूर ने परिभ्रमण किया. पर, मौसम नूर की बाइक रैली में स्थानीय कांग्रेस विधायक समर मुखर्जी को नहीं देखा गया. उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र हैं, उनमें रतुआ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. रतुआ से ही शुरू हुआ है उत्तर मालदा लोकसभा क्षेत्र. उच्च माध्यमिक की परीक्षा तक माइक बजाने पर प्रतिबंध था. परीक्षा खत्म होते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुट गये हैं.

इस दौरान मौसम नूर ने कहा कि 2009 में लोकसभा चुनाव में मुङो सातों विधानसभा क्षेत्रों से जीत मिली थी. उस समय तृणमूल कांग्रेस के साथ हमारा गंठबंधन था. इस बार गंठबंधन नहीं है. इसके बावजूद मैं जीत के प्रति आशान्वित हूं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सैमित्र राय को कोई महत्व नहीं देते हुए कहा कि हमारी लड़ाई माकपा प्रत्याशी के साथ है. मैं हर समय स्थानीय लोगों के सुख-दुख में साथ रही हूं. क्षेत्र में बहुत सारे विकास के काम किये हैं. हलांकि और भी कार्य करना बाकी है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आने के बाद से विकास कार्यो में रोड़ा डाल रही है. उत्तर मालदा सीट से इस बार भी कांग्रेस को ही जितायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें