Advertisement
मिठाई व्यवसासियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
कोलकाता : यदि आप मिठाई खाने के शौकीन हैं, तो कुछ दिनों के लिए इसका स्वाद भूलना पड़ेगा. केंद्र सरकार द्वारा मिठाई पर जीएसटी लगाने के खिलाफ पश्चिम बंग मिष्ठान व्यवसायी समिति ने 72 घंटे मिठाई दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है. मिठाई से जीएसटी वापस लेने की मांग पर मंगलवार को पश्चिम बंग […]
कोलकाता : यदि आप मिठाई खाने के शौकीन हैं, तो कुछ दिनों के लिए इसका स्वाद भूलना पड़ेगा. केंद्र सरकार द्वारा मिठाई पर जीएसटी लगाने के खिलाफ पश्चिम बंग मिष्ठान व्यवसायी समिति ने 72 घंटे मिठाई दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.
मिठाई से जीएसटी वापस लेने की मांग पर मंगलवार को पश्चिम बंग मिष्ठान व्यवसायी समिति के तत्वावधान में सुबोध मल्लिक स्क्वायर से रानी रासमणि रोड तक जुलूस निकाला गया. समिति के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा. समिति के महासचिव रवींद्र कुमार पॉल ने बताया कि अब तक मिठाइयों पर ना तो विक्रय कर लिया जाता था और ना ही वैट लगाया जाता था. लेकिन अब मिठाइयों पर पांच फीसदी से 28 फीसदी तक जीएसटी का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोग मिठाई बिक्री करेंगे या यह देखेंगे कि किस मिठाई पर कितना जीएसटी लिया जाये.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों के मिठाई दुकानों के लगभग 3000 प्रतिनिधियों ने जुलूस में हिस्सा लिया. हमारी एक ही मांग है कि मिठाइयों पर से जीएसटी हटाया जाये. यदि जीएसटी वापस नहीं लिया गया तो मिठाई दुकानदार 72 घंटों की हड़ताल करेंगे. राज्य में करीब 2.5 लाख मिठाई व्यवसायी हैं. अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग इस व्यवसाय पर आश्रित हैं. जीएसटी लगने से यह व्यवसाय पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement