28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद स्टिंग मामला दो मंत्रियों से पूछताछ की तैयारी में है इडी

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच सीबीआइ के साथ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी कर रही है. इडी मामले में पूछताछ के लिए राज्य के दो मंत्रियों शुभेंदू अधिकारी और फिरहाद हकीम को पूछताछ के िलए जल्द बुला सकती है. सूत्रों के अनुसार, नारद स्टिंग मामले में अन्य के साथ इन दोनों मंत्रियों की भी वीडियो […]

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच सीबीआइ के साथ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी कर रही है. इडी मामले में पूछताछ के लिए राज्य के दो मंत्रियों शुभेंदू अधिकारी और फिरहाद हकीम को पूछताछ के िलए जल्द बुला सकती है. सूत्रों के अनुसार, नारद स्टिंग मामले में अन्य के साथ इन दोनों मंत्रियों की भी वीडियो क्लिप सामने आयी थी, जिसमें कथित तौर पर वे एक फर्जी कंपनी को मदद करने की एवज में रुपये लेते दिखे थे. सूत्रों के अनुसार, इडी की तरफ से उन्हें जल्द नोटिस भेजा जायेगा.

दोनों मंत्रियों ने कहा कि अभी उन्हें इडी से कोई नोटिस नहीं मिला है. श्री अधिकारी ने कहा कि मुझे इडी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है. एक अधिकारी ने उनका इमेल आइडी लिया है. नोटिस मिलने पर वह इस बारे में सोचेंगे. इडी सूत्रों का कहना है कि उन्हें जांच के सिलसिले में जल्द नोटिस भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि इसके पहले इडी की टीम तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद से पूछताछ कर चुकी है. वहीं अब राज्य के मंत्रियों से उनका बयान लेने की तैयारी की जा रही है.

मैथ्यु सैम्युअल से सीबीआइ ने की पूछताछ

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ ने बुधवार को नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यु सैम्युअल से चार घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान स्टिंग कांड से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब मांगे गये. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तिदार ने आरोप लगाया था कि मैथ्यु ने उन्हें रुपये दिये, यह वीडियो में कैद हो गया, लेकिन उन्होंने रुपये उसे (सैम्युअल) को लौटा दी थी. इस तसवीर को कैमरे में कैद नहीं किया गया. इस आरोप के बारे में मैथ्यु से सीबीआइ ने पूछताछ की. सीबीआइ के सूत्र बताते हैं कि नारद न्यूज के सीइओ ने काकोली घोष दस्तिदार द्वारा रुपये लौटाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में जो है, वही वास्तविक है. सांसद ने पैसे नहीं लौटाये हैं. कुछ और सवालों का जवाब देकर मैथ्यु दोपहर 3.30 बजे सीबीआइ दफ्तर से बाहर निकल गये. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर दोबारा मैथ्यु को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

गौरतलब है कि नारद न्यूज के सीइओ सैम्युअल ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसद, विधायकों और राज्य सरकार के मंत्रियों का स्टिंग किया था. वीडियो क्लिप में कैमरे पर ये लोग एक फर्जी कंपनी की मदद करने के एवज में कथित तौर पर पैसे स्वीकार करते दिखे थे. सीबीआइ अदालत के निर्देश पर मामले की जांच कर रही है. जांच एजेंसी तृणमूल सांसद सुलतान अहमद और उनके भाई इकबाल डिप्टी मेयर इकबाल अहमद से पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ के लिए राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को सम्मन भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें