19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां लोगों के घरों में घुस रही हैं पेड़ों की शाखाएं

कोलकाता: पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधे काफी जरूरी हैं. खासकर महानगर व बड़े-बड़े शहरों में पौधारोपण काफी अहम है. महानगर के 87 नंबर वार्ड के लेक रोड के फुटपाथ पर बड़े-बड़े पेड़ जरूर दिख जायेंगे लेकिन समस्या उनके रखरखाव को लेकर हो रही है. आलम यह है कि फुटपाथ पर लगे बड़े-बड़े पेड़ की […]

कोलकाता: पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधे काफी जरूरी हैं. खासकर महानगर व बड़े-बड़े शहरों में पौधारोपण काफी अहम है. महानगर के 87 नंबर वार्ड के लेक रोड के फुटपाथ पर बड़े-बड़े पेड़ जरूर दिख जायेंगे लेकिन समस्या उनके रखरखाव को लेकर हो रही है. आलम यह है कि फुटपाथ पर लगे बड़े-बड़े पेड़ की शाखाएं घरों में घुस रही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों काफी परेशानी होती है. लोगों ने आरोप लगाया है कि कई बार इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद से की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
लेक रोड के रहनेवाले राज हाल्दार ने बताया कि वे काफी वर्षों से इलाके में निवास कर रहे हैं. पहले समय पर पेड़ों की ट्रिमिंग यानी छंटाई होती थी. इलाके के लोग पेड़ संरक्षण के पक्ष में हैं लेकिन सही देखभाल भी जरूरी है. स्थानीय लोग अपने स्तर पर कोशिश करते हैं कि सब ठीक रहे लेकिन स्थानीय प्रशासन को भी लोगों का ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने समय-समय पर पेड़ों की ट्रिमिंग की मांग की है. यही बात स्थानीय निवासी देबू चटर्जी ने भी कही. उन्होंने यह भी बताया कि फुटपाथ पर लगाये गये पेड़ के नीचे की सड़क टूट गयी है. ऐसे में बारिश होने पर वहां जलजमाव की समस्या भी होती है. जलजमाव से मच्छरों की समस्या होना तो लाजमी है. कई बार अपने स्तर पर उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ. लोगों ने अन्य समस्याओं के बारे में भी उन्हें बताया. स्थानीय निवासी दिलीप साहा का कहना है कि लेक रोड में कई निजी कार्यालय भी मौजूद हैं. रोजाना काफी संख्या में लोग काम करने आते हैं लेकिन इलाके में एक भी सुलभ शौचालय नहीं है. इलाके के लोगों ने जल्द सुलभ शौचालय निर्माण की मांग भी की है. महानगर का रिहायशी इलाका माने जानेवाले लेक रोड में साफ-सफाई समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर भी स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन के रवैये को लेकर कई सवाल उठाये हैं.
क्या कहना है स्थानीय पार्षद का : वार्ड 87 के पार्षद सुब्रत घोष से इस बारे में जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि निगम के पार्क व स्क्वायर विभाग को कई बार फुटपाथ पर लगे पेड़ों की शाखाओं के ट्रिमिंग के बारे में अवगत कराया लेकिन इसके लिए उन्हें संबंधित संसाधन मुहैया नहीं कराया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के पार्षदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. इलाके में सुलभ शौचालय बनाने के लिए उन्होंने पहल की थी लेकिन आवश्यक फंड आवंटित नहीं किये गये. पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की भी पूर्ति नहीं की जाती है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि बारिश के बाद वे फुटपाथ पर लगे पेड़ों की ट्रिमिंग कराने की व्यवस्था करेंगे.
क्या कहना है मेयर परिषद सदस्य का : मेयर परिषद सदस्य (पार्क एवं स्क्वायर) देवाशीष कुमार से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा है कि यदि फुटपाथ पर लगे पेड़ों की शाखाएं घरों में घुस रही हैं तो वे निगम के संबंधित विभाग में इसकी शिकायत कर सकते हैं. निगम में ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो जल्द इसके समाधान के लिए काम किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें