जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर 2014 नदिया के कृष्णगंज थाना अतंर्गत घुघरागाछी में 21 बीघा जमीन को लंकेश्वर घोष जबरन दखल करना चाहता था. इसके लिए दो पक्षों में गोलीबारी भी हुई. इस घटना में अपर्णा बाग को गोली लगने से मौत हो गयी थी.
इस घटना के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों के गिरफ्तार किया. उन पर कृष्णनगर अदालत में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद चार फरवरी 2016 में कृष्णानगर अदालत ने आरोपीयों को मृत्युदंड की सजा सुनायी, जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला को दर्ज किया गया. जहां हाईकोर्ट ने फिर से मामले की जांच करने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद इस वर्ष फिर से अदालत में मामले की सुनवाई शुरू की गयी.