वे लोग दो दिन जुलूस कर और दो दिन बंद कर बंगाल को बांटने की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन वे ऐसा कभी नहीं कर पायेंगे.आगामी विधानसभा में हुगली के 18 की 18 सीटें और राज्य के 294 सीटों पर तृणमूल विजयी होगी. इस दौरान उन्होंने मीडिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ मीडिया कर्मी तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन तृणमूल का वे बाल भी बांका नहीं कर पायेंगे.
सभा मंच पर मानस भुईंया, इंद्रनील सेन, तपन दासगुप्ता, असीमा पात्र, प्रवीर घोषाल, स्वाति खोंदकार, मानस मजूमदार, प्रवीर मुखर्जी, दिलीप यादव, विजय सागर मिश्रा, मनोज उपाध्याय, गौरीकांत मुखर्जी सहित कई नेता मौजूद थे.