28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के खिलाफ केंद्र कर रहा षड्यंत्र : ममता

हल्दिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार खुद राज्य सरकार के खिलाफ ही षडयंत्र कर रही है. पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार में आयोजित सभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस व केंद्र में भाजपा को सत्ता […]

हल्दिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार खुद राज्य सरकार के खिलाफ ही षडयंत्र कर रही है. पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार में आयोजित सभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोगों ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस व केंद्र में भाजपा को सत्ता में लाया है.

फिर राज्य सरकार के खिलाफ केंद्र क्यों षडयंत्र रचेगा. देश के अन्य राज्य भी हैं, लेकिन जितना भी षडयंत्र रचा जा रहा है सब बंगाल के खिलाफ. इस षडयंत्र का जवाब देना होगा. बंगाल, कृषि, शिक्षा व स्वास्थ्य में देश में पहले स्थान पर है. विकास की सूची में हम देश में सबसे ऊपर हैं. इसलिए बंगाल को दिल्ली नहीं चला सकती. उलटे दिल्ली को बंगाल के रास्ते पर चलना होगा. बशीरहाट व दार्जिलिंग की स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक विभाजन करके बंगाल को बांटने की कोशिश हो रही है. सीमा इलाके केंद्र के अधीन हैं. बीएसएफ की नजरदारी में सीमा है, लेकिन बाहरी लोगों को घुसा कर अशांति पैदा करने की कोशिश हो रही है.

मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर यह किसकी मदद से हो रहा है. दार्जिलिंग में अदालत के निर्देश पर भी केंद्रीय बल नहीं दिया गया, लेकिन झाड़ग्राम से केंद्रीय बल हटा लेने की बात कही जा रही है. जंगलमहल को फिर से अशांत करने की यह कोशिश है. उन्होंने कहा कि बच्चों के हाथों में बंदूक थमाया जा रहा है. बंदूक का प्रशिक्षण देना सेना का काम है, लेकिन आरएसएस असम में शिविर लगाकर छोटे-छोटे बच्चों को बंदूक का प्रशिक्षण दे रहा है. फेसबुक का वह सम्मान करती हैं लेकिन फेकबुक को नहीं. फेकबुक में बांग्लादेश की तसवीर को पोस्ट करके उसे बंगाल की घटना बताया जा रहा है. सभा के मंच से मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें हल्दिया में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से बना इंडिया पावर कारपोरेशन का 450 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट शामि है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके जरिये उद्योग-कारखानों के अलावा गांवों में भी बिजली पहुंचेगी. साथ ही करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इंडिया पावर हल्दिया के चेयरमैन अमित किरण देब ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और उनकी सरकार का इस परियोजना को साकार करने के लिए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं. इंडिया पावर पश्चिम बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

इस प्लांट से न केवल रोजगार का सृजन होगा बल्कि घरों व कारखानों में क्वालिटी बिजली पहुंच सकेगी. सभा में कन्याश्री, सबूजश्री, सबूजसाथी, शिक्षाश्री व अन्य परिसेवा की सुविधा की उपभोक्ताओं को प्रदान की गई. नंदकुमार से मुख्यमंत्री दीघा के लिए रवाना हो गई हैं. मंगलवार शाम को न्यू दीघा के पुलिस हॉलीडे हम मैदान में वह प्रशासनिक सभा में हिस्सा लेंगी. बुधवार को दीघा में ही अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लेंगी. 13 जुलाई की सुबह को वह कोलकाता लौटेंगी. नंदकुमार की सभा में मुख्य सचिव मलय कुमार दे, मंत्री शुभेंदू अधिकारी, चंद्रिमा भट्टाचार्य, सांसद शिशिर अधिकारी, दिव्येंदू अधिकारी सहित जिले के विधायक, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें