उनसे पूछा गया िक वह सारधा ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं और जांच में अधिकारियों को कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे साबित होता है कि उन्होंने सारधा कंपनी के निदेशक सुदीप्त सेन के कहने पर उनकी चिटफंड कंपनी के लिए प्रचार करने के बदले उससे रुपये लिये. इस बारे में उनका क्या कहना है ? उन्होंने इस कंपनी से कुल कितने रुपये लिये थे.
उनके बैंक कागजातों की जानकारी भी सीबीआइ की तरफ से मांगा गया. सांसद शताब्दी राय से पूछताछ के लिए सीबीआइ की तरफ से इसके पहले उन्हें दो बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन सांसद ने निजी कारण दिखाकर उन्हें घर में आकर पूछताछ का आवेदन किया था. महिला जांच अधिकारियों की मौजूदगी में सांसद से सोमवार को तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ की. जल्द सीबीआइ की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.