इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश बनाना चाहती है, यहां तालिबान, अलकायदा, सिमी, जामात या आइएसआइएस राज करे, यही यहां की सरकार चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी. शनिवार को प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में धिक्कार रैली निकाली गयी, इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मिलने के लिए राजभवन पहुंचा और उनको अपना ज्ञापन सौंपा. उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया में हुए सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से धर्मतल्ला तक रैली निकाली गयी, इसके बाद धर्मतल्ला में प्रदेश भाजपा द्वारा सभा का आयोजन किया गया.
इस रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ-साथ प्रदेश सचिव लॉकेट चटर्जी, वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शमिक भट्टाचार्य सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इसके पश्चात राज्यपाल के साथ हुई बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा द्वारा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गयी. राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री घोष ने कहा कि राज्य की परिस्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, पश्चिम बंगाल सरकार परिस्थिति को संभाल नहीं पा रही है, इसलिए यहां राष्ट्रपति शासन लागू करना अनिवार्य हो गया है.