21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

61 मेधावी विद्यार्थी किये गये सम्मानित

कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला समिति ने शनिवार को 61 मेधावी विद्यार्थी को सम्मानित किया. रोटरी सदन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने 11 छात्राओं जिन्होंने 98 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये व 50 छात्राओं जिन्होंनें 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये, को अपने हाथों से सम्मानित किया. समिति […]

कोलकाता. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला समिति ने शनिवार को 61 मेधावी विद्यार्थी को सम्मानित किया. रोटरी सदन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने 11 छात्राओं जिन्होंने 98 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये व 50 छात्राओं जिन्होंनें 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये, को अपने हाथों से सम्मानित किया. समिति की ओर से प्रथम श्रेणी की छात्राओं को मेडल के साथ-साथ प्रत्येक को 11 हजार रुपये का चेक दिया गया एवं दूसरी श्रेणी की छात्राओं को मेडल एवं 5-5 हजार रुपये के चेक प्रदान किया गया. राज्यपाल श्री त्रिपाठी ने कहा कि नारी शिक्षा में काफी प्रगति हुई है.

शहरों में भी अब शायद ही कोई महिला अनपढ़ हो. श्री त्रिपाठी ने कहा कि एक छात्र जब शिक्षित होता है तो उसका भाग्योदय होता है लेकिन एक लड़की को जब शिक्षा मिलती है तो पूरे परिवार का भाग्योदय हो जाता है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि नारी शिक्षा के सुखद परिणाम सामाजिक विसंगतियों में कमी के रूप में सामने आ रहे हैं. महिलायें रोजगार के नये अवसरों का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से अपने पांव पर खड़ी हो रही हैं. अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज न की हो. श्री त्रिपाठी ने सफल छात्राओं को परामर्श दिया कि खूब आगे बढ़ो एवं सफलता की चोटी पर पहुंच जाओ लेकिन अपने संस्कार और भारतीय संस्कृति की जड़ों से अपने को कभी अलग न करो.

समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर ने कहा कि छात्रायें देश की नयी ऊर्जा है जिसका सही इस्तेमाल करना समाज का कर्तव्य है. श्री नेवर ने कहा कि नारी शिक्षा देश का भाग्य पलटने में सहायक सिद्ध हो रही है. स्वागत भाषण देते हुए समिति की अध्यक्षा अलका बांगड़ ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विगत 20 वर्षों से समिति महिलाओं के चातुर्दिक विकास में जुटी हुई है.

समिति की ओर से हावड़ा लायंस अस्पताल के संप्रसारण के लिए 10 लाख रुपये का चेक संस्था के अध्यक्ष वाईके गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष डीके माहेश्वरी को प्रदान किया गया. समाजसेवी हरिप्रसाद कानोडिया, जगदीश चंद्र मूंधड़ा, आरएस झंवर, सरिता लोहिया, सीताराम शर्मा, दिनेश चंद्र जैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे. मौके पर सुमन जैन द्वारा संपादित स्मारिका का विमोचन राज्यपाल ने किया. समिति की प्रधान सचिव आशा माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. संचालन राज झंवर ने किया. बिमला मूंधड़ा, गीता राठी, सुधा मूंधड़ा, शशि पाटोदिया, प्रभा खेतान, लता बाजोरिया, राधा कोठारी, पुष्पा बंसल, अरुणा काबरा, चंपा देवी कानोडिया, चंदा बांगड़, इंद्रा लूनिया, मंजू मजेजी व अन्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें