Advertisement
आइएनएस नेताजी सुभाष की 43वीं वर्षगांठ मनी
कोलकाता : महानगर स्थित नौसेना बेस आइएनएस नेताजी सुभाष की 43वीं वर्षगांठ बुधवार को मनायी गयी. हुगली नदी के किनारे स्थित आइएनएस नेताजी सुभाष पहले आइएनएस हुगली के नाम से जाना जाता था. 16 दिसंबर 1959 को इसे यहां पर स्थानांतरित किया गया था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति पांच जुलाई 1974 को इस […]
कोलकाता : महानगर स्थित नौसेना बेस आइएनएस नेताजी सुभाष की 43वीं वर्षगांठ बुधवार को मनायी गयी. हुगली नदी के किनारे स्थित आइएनएस नेताजी सुभाष पहले आइएनएस हुगली के नाम से जाना जाता था. 16 दिसंबर 1959 को इसे यहां पर स्थानांतरित किया गया था.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति पांच जुलाई 1974 को इस प्रमुख नौसैनिक प्रतिष्ठान का नाम आइएनएस हुगली से आइएनएस नेताजी सुभाष किया गया था. इस बेस में पश्चिम बंगाल के नौसेना ऑफिसर-इन-चार्ज का दफ्तर है. यह दूरस्थ नौसेना इकाइयों को प्रशासनिक सुविधा, रसद, चिकित्सा समेत अन्य सहायता प्रदान करता है. आइएनएस नेताजी सुभाष की 43वीं वर्षगांठ के अवसर पर परिसर में एक बड़ा खाना का आयोजन किया गया था. पश्चिम बंगाल के नौसेना ऑफिसर-इन-चार्ज कमोडोर सुप्रभो दे ने कर्मियों को सेवा के समग्र दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध रहने पर जोर दिया एवं तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए अन्य एजेंसियों के साथ पेशेवर अंदाज में समन्वय बनाये रखने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement