लौट कर देखे कि उनके घर के सामने कुछ शराबी बैठ कर शराब पी रहे हैं और आपस में गाली-गलौज कर रहे हैं. इसका विरोध करने पर उसे शराबियों ने पिटाई कर दी और लोहे की रॉड से वार कर उसका सिर भी फोड़ दिया. हंगामे को देख जब उसकी पत्नी, बेटी और बेटा पहुंचे तो उनकी भी पिटाई हुई. घटना कि शिकायत पांडुआ थाने में दर्ज करायी गयी है.
इस घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटनास्थल के पास शराबी, जुआड़ी, गंजेड़ियों का मजलिस जमता है. प्रतिवाद करने पर हंगामा कर देते हैं, इसलिए डर से कोई प्रतिवाद नहीं करता.