कोलकाता: दमदम नगरपालिका के टाउन हाल में दमदम के तृणमूल प्रत्याशी सौगत राय ने मंगलवार को एक कर्मी सभा किया. उन्होंने तृणमूल कर्मियों को घर-घर जाकर राज्य सरकार के काम की जानकारी लोगों को देने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि 34 साल के शासन में माकपा ने राज्य का सर्वनाश किया है. माकपा के वापस आने पर राज्य का सर्वनाश हो जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा संप्रदायिक दल है. उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं को अंचल में तृणमूल के बारे में प्रचार करने के लिए कहा. उन्होंने दमदम में तृणमूल संगठन को मजबूत करने की अपील की.
इस मौके पर छह सौ माकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता सौगत राय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. कर्मी सभा में दमदम के विधायक ब्रत्य बसु, विधायक पार्थ भौमिक, शील भद्र दत्त और दक्षिण दमदम नगरपालिका के चेयरमैन अंजना रक्षित, दमदम नगरपालिका के चेयरमैन संजीव चंद, वाइस चेयरमैन हरेंद्र सिंह, पार्षद शिव प्रसाद यादव सहित कई प्रमुख तृणमूल नेता मौजूद थे.