Advertisement
आंदोलन के कारण बाहर जाकर नामांकन कराने में दिक्कत, उत्तर बंग विश्वविद्यालय ने बढ़ायी नामांकन की तिथि
सिलीगुड़ी: अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन ने पहाड़ के युवाओं का भविष्य प्रभावित किया है. युवा क्ति शिक्षा सत्र में पिछड़ रहे हैं. पहाड़ की स्थिति को देखते हुए उत्तर बंगाल विश्विद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) मे नामाकंन की तिथि बढ़ा दी है. पहाड़ के युवा दस जुलाई तक नामाकंन के लिए आवेदन […]
सिलीगुड़ी: अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन ने पहाड़ के युवाओं का भविष्य प्रभावित किया है. युवा क्ति शिक्षा सत्र में पिछड़ रहे हैं. पहाड़ की स्थिति को देखते हुए उत्तर बंगाल विश्विद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) मे नामाकंन की तिथि बढ़ा दी है. पहाड़ के युवा दस जुलाई तक नामाकंन के लिए आवेदन जमा कर सकते है.
उल्लेखनीय है कि 4जी के इस दौर में विश्व के किसी भी कॉलेज व विश्वविद्यालय में नामांकन कराना काफी आसान हो गया है. लेकिन अलग राज्य गोरखालैंड की मांग ने पहाड़ के युवाओं को परेशानी में डाल दिया है.
गोरखालैंड आंदोलन के दौरान हिंसा के बाद अफवाहों को रोकने के लिए पहाड़ पर प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. यहां तक कि फोन कॉल भी मुश्किल से लग रहा है. बेमियादी बंद से युवा पहाड़ से समतल की ओर उतर नहीं पा रहे हैं. फलस्वरुप उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय सहित राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेना मुश्किल हो रहा है. गौरतलब है कि पीजी में दाखिला लेने के लिये उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की निर्धारित तिथि समाप्त हो गयी है. पहाड़ की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालयने पीजी में नामाकंन की तिथि दस दिनों के लिए बढ़ा दिया है.विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पीजी में नामांकन के लिए युवा दस जुलाई की रात 12 बजे तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement