21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा पर जिला प्रशासन की खिंचाई

बर्दवान / पानागढ़. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांस्कृतिक लोक मंच में प्रशासनिक बैठक की. जिले की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पूर्ण ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. साथ ही सौ दिन रोजगार योजना को लेकर रोष जताया. उन्होंने कहा कि अभी तक 34 दिन ही काम हुए हैं. जिलाशासक को […]

बर्दवान / पानागढ़. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांस्कृतिक लोक मंच में प्रशासनिक बैठक की. जिले की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पूर्ण ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. साथ ही सौ दिन रोजगार योजना को लेकर रोष जताया. उन्होंने कहा कि अभी तक 34 दिन ही काम हुए हैं. जिलाशासक को दिसंबर में 50 दिन काम करने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा. उन्होंने बर्दवान शहर में मिनी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

यूनिवर्सिटी छात्रों की मांग के अनुरूप नेट उतीर्ण छात्रों को पीएचडी कराने की इजाजत दी. बर्दवान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो निमाई साहा ने चार नये पाठ्यक्रम चालू करने का प्रस्ताव दिया. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव तो उच्च शिक्षा विभाग में भेजने को कहा. गलसी और मंगलकोट थाना इलाकों में बालू तस्करी पर लगाम लगाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. संबंधित सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी कहा.

उन्होंने राइस मिल मालिकों की समिति को सलाह दी कि जिले में किसान मांडी में राइस मिल या कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करें. उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर कन्याश्री योजना चालू करने का आदेश दिया. विभागीय अधिकारियों को इस मामले में उचित पहल करने को कहा. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन्नत चिकित्सा सेवा चालू करने को कहा. भतार ग्रामीण अस्पताल में बेडों की संख्या 50 से बढ़ा कर 120 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. मौके पर मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी, मंत्री सुब्रत विश्वास, मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री सपन देवनाथ, मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी, सांसद ममताज संघमिता, सांसद सुनील मंडल सहित कई विधायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें