यूनिवर्सिटी छात्रों की मांग के अनुरूप नेट उतीर्ण छात्रों को पीएचडी कराने की इजाजत दी. बर्दवान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो निमाई साहा ने चार नये पाठ्यक्रम चालू करने का प्रस्ताव दिया. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव तो उच्च शिक्षा विभाग में भेजने को कहा. गलसी और मंगलकोट थाना इलाकों में बालू तस्करी पर लगाम लगाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. संबंधित सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी कहा.
उन्होंने राइस मिल मालिकों की समिति को सलाह दी कि जिले में किसान मांडी में राइस मिल या कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करें. उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर कन्याश्री योजना चालू करने का आदेश दिया. विभागीय अधिकारियों को इस मामले में उचित पहल करने को कहा. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन्नत चिकित्सा सेवा चालू करने को कहा. भतार ग्रामीण अस्पताल में बेडों की संख्या 50 से बढ़ा कर 120 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. मौके पर मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी, मंत्री सुब्रत विश्वास, मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री सपन देवनाथ, मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी, सांसद ममताज संघमिता, सांसद सुनील मंडल सहित कई विधायक मौजूद थे.