कोलकाता. स्कूटी चुराने के आरोप में तिलजला थाने की पुलिस ने एक एसी मैकेनिक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद हसनैन (20), मोहम्मद सय्यद आलम (21) और मोहम्मद इरशाद आलम (23) हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चुरायी गयी स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. अलीपुर अदालत […]
कोलकाता. स्कूटी चुराने के आरोप में तिलजला थाने की पुलिस ने एक एसी मैकेनिक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद हसनैन (20), मोहम्मद सय्यद आलम (21) और मोहम्मद इरशाद आलम (23) हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चुरायी गयी स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली है. अलीपुर अदालत में पेश करने पर तीनों को एक जुलाई तक जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबित मोहम्मद इरफान (23) नामक एक युवक ने तिलजला थाने में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि एक दिन पहले घर का एसी ठीक करने के लिए मोहम्मद हसनैन नामक एक मैकेनिक आया था. इसके बाद स्कूटी की चाबी नहीं मिल रही थी. इसके एक दिन बाद स्कूटी घर के बाहर से गायब हो गयी. पुलिस को तभी शक हुआ. इसके बाद काफी बार मोहम्मद हसनैन से पूछताछ की गयी, लेकिन वह कुछ भी नहीं बताया.
बार-बार जवाब पलटने के कारण पुलिस का शक यकीन में बदल गया और सख्ती से उससे पूछताछ की. इसमें वह टूट गया और दो दोस्तों का पता बताया. उसने बताया कि घर में एसी ठीक करने के बाद बाहर निकलते समय उसने स्कूटी का चाबी चुरा ली थी. इसके बाद उसने चाबी मोहम्मद सय्यद आलम और मोहम्मद इरशाद आलम को दे दी.
इसके बाद उस चाबी की मदद से एक दिन बाद स्कूटी घर के बाहर से चुरा ली गयी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. उनके बयान के आधार पर चोरी की गयी स्कूटी को जब्त कर लिया गया. जब्त स्कूटी को उसके मालिक मोहम्मद इरफान के हवाले करने की कागजी कार्रवाई की जा रही है.