कोलकाता: अब यह तय हो गया है कि राज्य में दो, छह और नौ जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे. राज्य चुनाव आयोग ने पहले चरण में नौ जिलों में मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. इसके साथ ही दाजिर्लिंग को छोड़ कर पूरे राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया. उधर, चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर सरकार और राज्य चुनाव आयोग में गतिरोध बना हुआ है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 48,699 ग्राम पंचायत केंद्रों की 48,800 सीटों, पंचायत समिति के 9,240 केंद्रों की 9,240 सीटों तथा जिला परिषद के 825 केंद्रों की 825 सीटों के लिए चुनाव होगा. कुल 58,764 केंद्रों के लिए 58,865 सीटों के लिए चुनाव होगा.
कुल मतदाताओं की संख्या 4,44,57,536 है, जबकि मतदान केंद्रों की संख्या 57,233 है. चुनाव होने वाले सभी 329 ब्लॉकों पर एक पर्यवेक्षक तथा सभी 17 जिलों में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जायेगी. पहले चरण के नौ जिलों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो गयी, जबकि दूसरे व तीसरे चरण के लिए क्रमश: 31 मई व तीन जून को अधिसूचना जारी की जायेगी.