28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असली बता कर थमा दिया डमी आइफोन

ठगी का शिकार युवक पहुंचा थाने कोलकाता : सस्ती कीमत में आइफोन बेचने का ओएलएक्स में विज्ञापन देकर एक शातिर ने एक युवक से 11 हजार रुपये ठग लिये और डमी आइफोन थमा दिया. घटना गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार रात की है. आरोपी युवक का नाम दीप हल्दार है. वह पूर्व यादवपुर […]

ठगी का शिकार युवक पहुंचा थाने
कोलकाता : सस्ती कीमत में आइफोन बेचने का ओएलएक्स में विज्ञापन देकर एक शातिर ने एक युवक से 11 हजार रुपये ठग लिये और डमी आइफोन थमा दिया. घटना गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार रात की है. आरोपी युवक का नाम दीप हल्दार है. वह पूर्व यादवपुर का रहनेवाला है. इस घटना के खुलासे के बाद उसने गिरीश पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने पुलिस को कहा कि ओएलएक्स में किसी युवक ने सिर्फ 11 हजार रुपये में नये स्थिति में आइफोन बेचने का विज्ञापन दिया था. दीप का आरोप है कि ओएलएक्स पर दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी युवक ने मोहम्मद आमीर आलम अपना नाम बताया. उसने बताया कि गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास वह 11 हजार रुपये में मोबाइल उसे दे देगा. दीप ने पुलिस को बताया कि सौदा तय हुआ और उसने आमिर से मुलाकात कर 11 हजार रुपये में मोबाइल आमिर से ले लिया. आमिर ने बताया कि चार्ज खत्म होने के कारण मोबाइल बंद स्थिति में है.
दीप के मुताबिक वह घर लौट कर मोबाइल चार्ज किया तो वह डमी (खिलौना) निकला. इसके बाद उसने आमिर को फिर फोन कर इसकी जानकारी दी. आमिर ने उसे मोबाइल बदल देने का आश्वासन देकर उसे फिर गिरीश पार्क बुलाया. आरोप है कि इस बार वह मोबाइल बदलने के नाम पर दीप से वह आइफोन लिया और कुछ देर में वापस आने की बात कह कर वहां से वह डमी आइफोन भी लेकर फरार हो गया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद अंत में उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बारिश में भी कम नहीं हुआ श्रद्धालुओं का उत्साह
कोलकाता : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी रथयात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह दिखा. रविवार को बारिश भी हुई, लेकिन लोगों के हुजूम में कोई कमी नहीं आयी. रविवार की सुबह इस्काॅन रथयात्रा अलबर्ट रोड से शुरू हुई. रथयात्रा के उदघाटन के दौरान राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी समेत अन्य विशिष्ट व्यक्ति मौजूद रहे.
इसके बाद यात्रा हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोड रोड, शरत बोस रोड, हाजरा रोड, एटीएम रोड, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जेएल नेहरू रोड, आउट्रम रोड होते हुए ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंची. यहां मेला सोमवार से 26 जुलाई से दो जुलाई तक चलेगा. रथयात्रा में दक्षिण भारत के नृत्य की झलकियां देखी गयी‍ं. तीन जुलाई को उलटा रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. मंत्री जावेद खान ने भी रख यात्रा का लुत्फ जम कर उठाया. उन्होंने कसबा तथा बुंदेल रासबाड़ी से निकाली गयी रथयात्रा में शामिल हुए.
भाजपा नेताओं ने रथपूजा में शामिल होकर जनसंपर्क किया
जनता से अपनी पार्टी से जुड़ने का किया आग्रह
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य भर में रथपूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश स्तर के भाजपा नेताओं ने रथपूजा में शामिल होकर जनसंपर्क किया और जनता को अपनी पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया. राज्य में प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ मंडल व बूथ स्तर के नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से रथपूजा का आयोजन किया.
रविवार सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गिरीश पार्क के राममंदिर में कीर्तन समिति द्वारा आयोजित रथपूजा का उदघाटन किया, जबकि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कूचबिहार जिले के प्रसिद्ध राजबाड़ी मदनमोहन बाड़ी के रथपूजा में शामिल होकर पूजा अर्चना की. राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा कोलकाता नगर निगम के वार्ड 111 के रुबी आवसर में आयोजित रथपूजा में शामिल हुए. भाजपा नेता लाकेट चटर्जी ने हावड़ा के रानीहाटी स्थित रथयात्रा पूजा का उदघाटन किया. इसके साथ ही हुगली जिले की प्रसिद्ध महेश रथपूजा में प्रदेश के महासचिव डॉ सुभाष सरकार ने शामिल होकर पूजा अर्चना की. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि राज्य भर में रथपूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है और यह पूजा यहा के लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है.
भारतीय जनता पार्टी देश की हर उस आस्था का सम्मान करती है, जो लोगों की भावनाओं से जुड़ा है. लिहाजा इसमें शामिल होकर हम लोगों की भावनाओं से जुड़ सकते हैं.
कोलकाता. ऐतिहासिक रथयात्रा महोत्सव सत्संग भवन ट्रस्ट मंडल के सचिव एवं पीठ परिषद (पश्चिम बंगाल) के अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी की अध्यक्षता में भक्ति भाव से सत्संग भवन में मनाया गया. भगवान श्री जगन्नाथ के रथ के साथ पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, सत्संग भवन के ट्रस्टी दीपक मिश्रा, रामेश्वर लाल भट्टड़, मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा, समाजसेवी कमला शंकर त्रिपाठी, जगदीश अग्रवाल, अशोक सोनकर, अशोक तिवारी, राजू शर्मा, उमाशंकर पांडेय एवं उपस्थित सैंकड़ों भक्तों ने सत्संग भवन स्थित मंदिर की परिक्रमा की. जगन्नाथ भगवान की जय एवं भक्ति भजनों की अमृत वर्षा से रथयात्रा महोत्सव संपन्न हुआ.
धर्मतल्ला रोड पर निकली रथयात्रा  
कोलकाता : रविवार को 6 नंबर वार्ड के बड़बाड़ी तल्ला में रथपूजा का आयोजन किया गया. रथयात्रा बनारस रोड के बड़बाड़ी तल्ला से निकल कर सलकिया, पारिजात सिनेमा हॉल होते हुए धर्मतल्ला स्थित प्रोम हाइस्कूल तक गयी. इस दौरान भक्तों का रेला रथ के साथ चलता रहा.
प्रोम स्कूल के पास पहुंच कर रथयात्रा का समापन हुआ. इस दौरान भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम छह नंबर वार्ड पार्षद सह एमआइसी वाणी सिंह राय और वार्ड की तृणमूल कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर मलहोत्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रॉम हाइस्कूल के निदेशक कमल किशोर मलहोत्रा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रथपूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया. भगवान जगन्नाथ की पूजा-पाठ करने के बाद वहां उपस्थित भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया.
रथ पूजा पर की सड़क की सफाई
हावड़ा : रथयात्रा के अवसर पर राष्ट्रीय किसान सभा के तत्वावधान में शिवपुर आरएनआरसी रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर से शिवपुर बाजार मोड़ तक रास्ते की साफ-सफाई की गयी. मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष गोपाल राउत, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, शुगन सिंह, शिव कुमार, प्रेम राउत, प्रकाश प्रसाद, भोला प्रसाद, प्रकाश राजभर, मनोज साव, रमेश राउत, अजय चौधरी, सौकत खान, रूपेश कुमार, दिलीप कुमार,श्याम बाबू, प्रेम कुमार, संदी, राष्ट्रीय भोजपुरिया मंच के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मिश्रा, संयोजक उमेश भोजपुरिया, अशोक ठाकुर, दक्षिण हावड़ा भूमिहार सभा के सचिव सूरज कांत सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय किसान सभा बंगाल के अध्यक्ष राम प्रकाश राय ने किया.
हल्दिया : रविवार को रथयात्रा को केंद्र कर पूर्व मेदिनीपुर में उत्सव का माहौल रहा. रामनगर के मैतना में भारी उत्साह देखा गया. रथ पर सवार होकर डेमुरिया से बालीपुखुरिया में जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा पहुंचे. रथ को खींचने में सहयोग के लिए इलाके के मुसलिम संप्रदाय के लोग भी शामिल हुए. डेमुरिया रथमेला कमेटी के सचिव मैतना पंचायत के उप प्रधान तमालतरु दास महापात्र ने कहा कि रविवार को रथ और फिर उसके बाद ईद है. यह सौहार्द के मेलबंधन का उत्सव है. उनका कहना था कि सुभद्रा का रथ केवल महिलाएं खींचती हैं. बाकी दोनों रथ खींचने के मामले में धर्म का कोई विभेद नहीं है.
कोई भी रथ खींच सकता है. पूरी की तरह यहां भी तीन रथ का सुनाम है. जो तालधुज, दर्पनल और नंदीघोष में है. बालीपुखुरिया मैदान में मेला लगा है. प्रशासन की ओर से चालू यह मेला 11 दिनों तक चलेगा. मेला कमेटी के अध्यक्ष रामनगर 2 ब्लॉक के समष्टि विकास अधिकारी प्रीतम साहा हैं. उन्होंने कहा कि यहां धर्म का कोई भेद नहीं है. कोई भी उत्सव में खुद को शामिल कर सकता है. मेले में लोगों का भीरा उत्साह था.
शाम से ही मेले में भीड़ बढ़ने लगी. इधर जिले के महिषादल, कांथी के बाहिरी, मेचेदा, नंदीग्राम, नंदकुमार, एगरा, हल्दिया के सूताहाटा में धूमधाम से रथयात्रा का आयोजन हुआ. महिषादल की प्राचीन परंपरा के मुताबिक राज परिवार के दो सलदस्य हरप्रसाद गर्ग व शौर्यप्रसाद गर्ग ने सबसे पहले रथ को खींचा. इसमें मंत्री शुभेंदू अधिकारी, विधायक सुदर्शन घोष दस्तिदार, डीएम रश्मि कमल, जिला पुलिस सुपर आलोक राजौरिया सहित कई अन्य विशिष्ट व्यक्ति शामिल हुए. महिषादल के बाद श्री अधिकारी ने मेचेदा के इस्कॉन मंदिर के रथयात्रा की शुरुआत की. सांसद दिव्येंदू अधिकारी ने सूताहाटा में रथ मेला का उद्घाटन किया. उत्सव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.
कोलकाता : पोस्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने रविवार को रथयात्रा के अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. पोस्ता के नवाब लेन स्थित श्री बड़ा जगन्नाथ मंदिर के पास संस्था ने शिविर बना कर भक्तों के बीच प्रसाद के रुप में खिचड़ी का वितरण किया.
पोस्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया कि पिछले छ वर्षों से संस्था इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है. सेवायत महंत श्यामसुंदर दासजी और पुजारी भास्कर मिश्रा के द्वारा पूजन के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब रथयात्रा निकलती है तो श्रद्धालु भक्तों में भगवान के दर्शन के लिए होड़-सी लग जाती है.
चूंकि खिचड़ी का प्रसाद प्रभु जगन्नाथ का विशेष प्रसाद कहा जाता है इसलिए हम हर साल भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण करते हैं. श्री उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर पांच हजार से ज्यादा लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में महेंद्र पाण्डेय, गुलाब सिंह, अमित टेकड़ीवाल, हौसिला प्रसाद, धनंजय उपाध्याय, शिवशंकर मिश्रा, सोनू उपाध्याय, जसवीर सिंह, प्रदीप सिंह सिंह, चांदरतन लाखोटिया, जनार्दन अग्रवाल, रिखी लाल गुप्ता, हेंमत दे, सुशील सिंह, मनोज साव, अरुण चौरसिया आदि सक्रिय रहे.
हुगली : हुगली जिले के चार ऐतिहासिक रथ शांतिपूर्ण तरीके से खींचे गये. माहेश में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चंदननगर में दोनों किनारों पर मेला सजे. उलटा रथ तीन जुलाई को होगा.
रथयात्रा का पर्व पूरे भारतवर्ष में लगभग सभी नगरों में श्रद्धा और प्रेम के साथ आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है, जो लोग पुरी की रथयात्रा में नहीं सम्मिलित हो पाते, वे अपने अपने नगर की रथयात्रा में अवश्य शामिल होते हैं. पूर्वी भारत में ओड़िशा के बाद महा समारोह के साथ बंगाल के हुगली जिले में रथ उत्सव मनाया जाता है. हुगली के चारों स्थानों पर प्राचीनतम रथोत्सव मनाने की परंपरा है. इनमें प्रथम स्थान श्रीरामपुर के माहेश का है. यह रथोत्सव का इस बार 621 साल मना रहा है.
पूरी के बाद इसी रथ का स्थान दूसरे नंबर पर है. यहां पुरी की तरह भीड़ उमड़ती है. भीड़ को संभालने के लिए इस बार लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए जिलाधिकारी संजय बंसल और जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन, मंत्री तपन दासगुप्ता, मंत्री शोभनदेव चटर्जी, मंत्री पूर्णेंदु बसु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल वी, एसडीपीओ कामाशीष सेन के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. आज यहां सांसद कल्याण बनर्जी ने पूूूजा पाठ की. यहां दूर तक मेला लगा है. राजनीतिक दलों व समाजसेवी संस्थाओं के स्टॉल सजे हैं. हुगली के प्राचीनतम रथों में 235 साल पुराना चंदननगर के महात्मा यदुवेंद्र घोष स्थापित रथ है.
लकड़ी का रथ जल जाने पर ब्रेथवेट नामक लोहे के कारखाना ने इस ऐतिहासिक रथ को लोहे और पीतल से 1962 में तैयार कर दिया, जिसमें 14 चक्के हैं. नौ चूड़ा हैं. 40 फुट ऊंचा व 22 फुट चौड़ा यह रथ जब जीटी रोड पर खींचा जाता है, तो इसकी भव्यता देखते ही बनती है. रथ संचालन कमेटी की अध्यक्ष चंदननगर की एसडीओ साना अख्तर हैं.
इस रथ को भी देखने के लिए भीड़ उमड़ी. चंदननगर के एसडीपीओ राणा मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने भीड़ को नियंत्रित किया. इन दोनों रथ के अलावा तीसरा रथ बलागढ़ के गुप्तीपाड़ा का है और चौथा रथ धनियाखाली के मदनमोहन तल्ला का है. ये दोनों रथ भी कई सौ साल पुराने हैं. 90 के दशक में गुप्तीपाड़ा के रथ के अनियंत्रित हो जाने पर कई लोगों की मौत हो गयी थी. भीड़ बेकाबू होकर हिंसा पर उतारू हो गयी थी. पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें