कोलकाता: पूर्वी भारत स्थित बंगाल में कई क्षेत्रों में निवेश के लिए अनुकूल परिस्थिति है. यह बात राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम (बॉबी) ने कही. वे पूर्वी भारत के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के विषय पर सोमवार को इंडियन चेंबर्स ऑफ कामर्स में आयोजित सेमिनार के दौरान अपना वक्तव्य रख रहे थे.
उन्होंने कहा कि बंगाल में हाउसिंग, वाटर सप्लाई, सिवरेज समेत कई क्षेत्रों में निवेश किये जा सकते हैं. निवेशकर्ताओं का पूरा सहयोग राज्य सरकार करेगा. हाउसिंग सेक्टर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए महानगर समेत राज्यभर में लगभग 6,900 करोड़ लागत से करीब 69 परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है.
इस परियोजना से करीब 1.14 मिलियन गरीब परिवार को घर मिल पाया है. इस मौके पर शहरी विकास मंत्रलय के सचिव डॉ सुधीर कृष्णा, राज्य में शहरी विकास विभाग के मुख्य सचिव देवाशीष सेन, इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय बुधिया समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने पूर्वी भारत के विकास को लेकर अपने-अपने विचार रखा.