इसी क्रम में ‘वी वान्ट गोरखालैंड’ का नारा लगाते हुए शुक्रवार को गोरामुमो ने शहर में विराट रैली निकाली. शहर के रेलवे स्टेशन से निकाली गयी रैली लाडेनला रोड होते हुए चौरास्ता रोड, सदर अस्पताल रोड, मोटर स्टैंड होकर चौक बाजार पहुंची. रैली में गोरामुमो प्रमुख मन घीसिंग स्वयं उपस्थित थे.
दार्जीलिंग के चौक बाजार में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मन घीसिंग ने कहा कि गोरखालैंड किसी एक राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं है. इसलिए सभी राजनीतिक दलों व जनता से उन्होंने गोरखालैंड की मांग के आगे आकर समर्थन करने का आह्वान किया. रैली में शामिल लोग अपने हाथों में पार्टी का झंडा एवं पोस्टर लिये हुए थे.